मुरादाबाद के मझोला में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्‍या, मुकदमा दर्ज, आरोप‍ितों की तलाश में पुलिस

पुत्र के जेल जाने से खिन्न भतीजे को जब भनक लगी कि ताऊ उस पर तंज कस रहा है तो वह आग बबूला हो गया। आपा खोए भतीजे ने वयोवृद्ध ताऊ पर सपरिवार हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल ताऊ ने दम तोड़ दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:14 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:14 AM (IST)
मुरादाबाद के मझोला में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्‍या, मुकदमा दर्ज, आरोप‍ितों की तलाश में पुलिस
गाली गलौज के दौरान भतीजे ने सपरिवार बोला ताऊ पर हमला।

मुरादाबाद, जेएनएन। पुत्र के जेल जाने से खिन्न भतीजे को जब भनक लगी कि ताऊ उस पर तंज कस रहा है, तो वह आग बबूला हो गया। आपा खोए भतीजे ने वयोवृद्ध ताऊ पर सपरिवार हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल ताऊ ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर मझोला पुलिस ने भतीजे व उसके घरवालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। हत्यारोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।

मझोला थाना क्षेत्र में रुस्तमपुर बहलोल गांव के रहने वाले राजकुमार के मुताबिक उसके 70 वर्षीय पिता रूपचंद पेशे से किसान थे। बड़ा भाई सुरेंद्र मजदूरी करता है। जबिक राजकुमार व देवेंद्र आरटीओ कार्यालय पर प्राइवेट काम करते हैं। दोनों भाई मुरादाबाद से वापस लौटे थे। तभी अचानक तहेरे भाई मदन सिंह व उसके तीन बेटों ने घर के बरामदे में मौजूद रूपचंद पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से हमलावरों ने वृद्ध रूपचंद की निर्मम पिटाई की। चीख पुकार सुनकर स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने वृद्ध रूपचंद को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। घायल वृद्ध को साथ लेकर स्वजन देर रात जिला अस्पताल पहुंचे। मेडिकल और प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को एक्सरे के लिए चिकित्सकों ने सुबह आने की सलाह दी। स्वजन रूपचंद को लेकर घर लौट गए। रात करीब दो बजे रूपचंद ने सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की। तब स्वजन दोबारा दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मारपीट में घायल वृद्ध की मौत की सूचना मझोला पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक रूपचंद के दोनों हाथ व पैर में चोट के निशान मिले। हृदय फटने के कारण वृद्ध की मौत हुई है। मृतक के स्वजन ने तहरीर देकर तहेरे भाई मदन सिंह व उसके घर वालों पर मारपीट कर पिता को मार डालने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी मुकेश शुक्ल के मुताबिक छानबीन में पता चला कि दो दिन पहले मदन सिंह के पुत्र राहुल को पुलिस ने जेल भेजा था। राहुल के जेल जाने के बाद से ही मदन सिंह व रूपचंद के बीच तनातनी चल रही थी। मंगलवार रात तहरीर के आधार पर मदन सिंह व उसके पुत्रों अशोक व अतुल के खिलाफ हत्या के आरोप में अभियोग दर्ज कर लिया। हत्या के बावत मझोला थाना मदन सिंह व उसके स्वजनों ने रूपचंद पर हमला बोल दिया। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद से लापता युवती पीलीभीत में मिली, आरोपित युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जानें 15 दिन कहां और किन हालात में रही युवती

मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी बाइक, बिजनौर के दो युवकों की मौत, टि्रपल राइडिंग बनी हादसे की वजह

Indian Railways : उज्जैनी एक्सप्रेस के इंजन की बिजली से रोशन होंगे कोच, डीजल पर होने वाले खर्च की होगी बचत

नोटों के बंडल लेकर चल रहे हैं तो साथ में रखें उसका पक्का हिसाब, रुपये के बारे में जानकारी नहीं दे पाने पर जानिये पुलिस क्या कार्रवाई करेगी

chat bot
आपका साथी