Moradabad Weather : ठंड से राहत के ल‍िए करना होगा इंतजार, तीन द‍िन से नहीं न‍िकल रही धूप

Moradabad Weather हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। तीन दिन से धूप नहीं निकलने से द‍िन में भी गलन बरकरार है। मौसम व‍िभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत म‍िलने की उम्‍मीद भी नजर नहीं आ रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 03:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 03:46 PM (IST)
Moradabad Weather : ठंड से राहत के ल‍िए करना होगा इंतजार, तीन द‍िन से नहीं न‍िकल रही धूप
जनवरी में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मुरादाबाद, जेएनएन। हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। तीन दिन से धूप नहीं निकलने से द‍िन में भी गलन बरकरार है। बुधवार की सुबह पांच बजे न्‍यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा जबकि 11 बजे 13 डिग्री र‍िकॉर्ड क‍िया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

बीते तीन दिनों से बिना दास्ताने, मोजे और कैप के घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घरों में अलाव, रूम हीटर जलाकर ठंड दूर करने की कोशिश की जा रही है। मकर संक्रांति के बाद से मौसम का मिजाज सुधरने के बजाय और बिगड़ गया है। इससे बीते 15 दिनों में खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज भी बढ़ गए हैं। नगर निगम के अलाव भी इन दिनाें ठंडे पड़े हुए हैं। इससे लोग कोयला आदि खरीदकर शरीर को गर्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कोयला भी इन दिनों पांच रुपये तक महंगा हो गया है। सर्दी से पहले 30 रुपये प्रति किग्रा था लेकिन, अब 35 रुपये है। दिन में नगर निगम के अलाव नहीं जलने से रेलवे स्टेशन के सामने फटे-पुराने कपड़े जलाकर गरीब ठंड दूर करते दिखाई दे रहे हैं। नगर निगम के रैन बसेरे भी इन दिनों ठंड के कारण फुल हो गए हैं। ठंड को देखते हुए जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनका नाम, पता लिखकर उन्‍हें शेल्टर होम में ठहराया जा रहा है। बाजार में भी ठंड के कारण सुबह 11 बजे तक आवाजाही कम रही। बाजार भी आम दिनों की अपेक्षा एक घंटेे की देरी से खुल रहे हैं। कारण, इतनी ठंड में ग्राहक भी घरों में ही दुबके हुए हैं। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर न‍िकल रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी