सड़क पर थूकने वाले भर रहे सरकारी खजाना, पुलिस ने अब तक इतना वसूला जुर्माना

Violation of traffic rules लॉकडाउन और सड़क पर थूकने वालों से पुलिस वसूल रही जुर्माना। लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने 58 लाख 20 हजार रुपये वसूल किए। पुलिस के सख्‍ती द‍िखाने पर लगातार भरता रहा सरकारी खजाना।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 04:11 PM (IST)
सड़क पर थूकने वाले भर रहे सरकारी खजाना, पुलिस ने अब तक इतना वसूला जुर्माना
सड़क पर थूकने वाले भर रहे पुलिस का सरकारी खजाना।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना महामारी को लेकर शासन ने नए नियम बनाए थे। जिसमें मास्क न लगाने और सड़क पर थूंकने वालों से जुर्माना वसूल करने के आदेश जारी किए गए थे। इन्हीं आदेश के चलते पुलिस ने बीते छह माह में 58 लाख 20 हजार 370 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

जिले की थाना पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों से लगातार जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई कर रही है। कोरोना महामारी को लेकर शासन ने नियमों का सख्ती से पालन का निर्देश कराने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए थे,लेकिन इस आपदा के समय में भी जनता ने नियमों का पालन करने की जगह उन्हें तोडऩे का सिलसिला लगातार जारी रखा। शायद इन्हीं नियमों के तोडऩे के चलते सरकार का खजाना भी भरने का काम भी जनता ने किया है।अभी तक मुरादाबाद जनपद में 54500 लोगों के चालान काटने की कार्रवाई की गई है। इस चालान से सरकारी खजाना भी खूब भर रहा है। अभी तक लोग गुटखा-पान खाकर इधर-उधर थूक देते थे। लेकिन शासन ने कोरोना महामारी को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने पर पाबंदी लगाई थी। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वालों से जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए थे। कोरोना सेल के नोडल अधिकारी और पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई है। अभी भी इस कार्रवाई को जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी