मुरादाबाद में घर के बाहर गेम खेल रहे छह साल के बच्चे से मोबाइल फोन लूटा

Moradabad Crime News आजादनगर में पानी की टंकी के पास से एक लुटेरा घर के बाहर बैठे बच्चे से मोबाइल फोन लूटकर भाग गया। घटना बुधवार की सुबह सात बजे ही की है। वारदात के वक्त छह साल का बच्चा घर के बाहर मोबाइल पर गेम खेल रहा था।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 04:47 PM (IST)
मुरादाबाद में घर के बाहर गेम खेल रहे छह साल के बच्चे से मोबाइल फोन लूटा
पीड़ित पिता ने मझोला की ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Crime News : आजादनगर में पानी की टंकी के पास से एक लुटेरा घर के बाहर बैठे बच्चे से मोबाइल फोन लूटकर भाग गया। घटना बुधवार की सुबह सात बजे ही की है। वारदात के वक्त छह साल का बच्चा घर के बाहर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। पीड़ित पिता ने मझोला की ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी है।पुलिस सीसीटीवी की मदद से लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है।

बुधवार की सुबह सात बजे थाना मझोला क्षेत्र के आजादनगर निवासी मुहम्मद कासिम का छह साल का बेटा मुनीर अहमद घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर मोबाइल गेम खेल रहा था। परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर थे। इसी बीच एक युवक आया और उससे मोबाइल लूटकर भाग गया। मुनीर शोर मचाता हुआ घर में घुसा और रोने लगा। पिता ने बाहर आकर देखा तब तक लुटेरा भाग चुका था। उन्होंने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया।

पुलिस टीम पीड़ित को लेकर ट्रांसपाेर्टनगर पुलिस चौकी पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन, अभी तक लुटेरे का सुराग नहीं लगा है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मोबाइल छीनने वाला आसपास का ही रहने वाला लग रहा है। सीसीटीवी की मदद से आरोपित का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि आरोपित पकड़ में आ जाएगा।

रामपुर के केमरी में एक ही रात में चार जगह चोरी : नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरों ने एक ही रात में चार स्थानों को निशाना बनाकर 70 हजार से अधिक का माल साफ कर दिया। पुलिस घटनाओं से इनकार कर रही है।पहले के मुकाबले में पुलिस बल काफी बढ़ गया है। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं कम होने के बजाए बढ़ रही हैं। इसकी वजह यह है कि अब पुलिस रात्रि गश्त नहीं कर रहीसोमवार की रात में चोरों ने जहीर अहमद की कपड़े की दुकान को निशाना बना लिया।

चोर दुकान के शटर तोड़कर 25000 का कपड़ा चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने गांव गंगापुर कदीम निवासी लालता प्रसाद की परचून की दुकान से दस हजार सामान साफ कर दिया। इसके साथ ही चोरों ने अगला निशाना शराब की शॉप को बनाया। सेल्समैन देवेंदर शर्मा के अनुसार शटर का ताला तोड़कर चोर 3500 रुपये एवं शराब की बोतलें ले गए। जबकि किसान हनीफ के खेत से डीजल पंपसेट चोरी कर ले गए।

जिसकी कीमत 20 हजार बताई गई है। जबकि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाए पर्दा डालने पर लगी रहती है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाल अशोक कुमार कांबोज का कहना है कि चोरी की घटनाएं संदिगध हैं। इसकी वजह यह कि 112 डायल वैन वहीं गश्त कर रही थी।

chat bot
आपका साथी