Moradabad Coronavirus News : पुलिस कर्मियों के ल‍िए राहत, अब वाट्सएप पर भेज सकेंगे अवकाश के ल‍िए आवेदन

महामारी से जंग लड़ रहे सिपाहियों के लिए राहत भरी खबर है। छुट्टी के लिए उन्हें अब थानेदार अथवा पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। वह अपना प्रार्थना पत्र सीधे अब एसपी ग्रामीण के सीयूजी नंबर पर चल रहे वाट्सएप पर डालेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 04:31 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : पुलिस कर्मियों के ल‍िए राहत, अब वाट्सएप पर भेज सकेंगे अवकाश के ल‍िए आवेदन
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के वाट्सएप नंबर पर भेजना होगा प्रार्थना पत्र।

मुरादाबाद, जेएनएन। फ्रंट पर खड़े होकर कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे सिपाहियों के लिए राहत भरी खबर है। छुट्टी के लिए उन्हें अब थानेदार अथवा पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। वह अपना प्रार्थना पत्र सीधे अब एसपी ग्रामीण के सीयूजी नंबर पर चल रहे वाट्सएप पर डालेंगे। वाट्सएप पर मिले प्रार्थना पत्र और संबंधित सिपाही से मोबाइल फोन पर बातचीत के बाद एसपी ग्रामीण छुट्टी मंजूर करेंगे।

कोरोना महामारी से जंग में सिपाहियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। वह फ्रंट लाइन पर खड़े होकर आम लोगों की मदद में जुटे हैं। यहां तक कि कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौत हो रही है, उनकी अर्थी तक को कंधा सिपाही दे रहे हैं। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अरुण की संवेदनशीलता मानवता की नई मिसाल बन गई है। सिपाही ने जब देखा कि सड़क पर पड़ी एक अर्थी श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए चौथे कंधे का इंतजार कर रही है, तो अरुण ने सहर्ष अपना कंधा लगा दिया। ऐसे संवेदनशील सिपाहियों की मदद और उनकी हौसलाफजाई करने में पुलिस महकमा भी पीछे नहीं है। सिपाहियों की छुट्टी की प्रक्रिया पहले से अब सरल कर दी गई है।

होगा शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन

छुट्टी पाने की प्रक्रिया वाट्सएप के जरिए पूरी होने से कोविड-19 के नियमों का भी अनुपालन होगा। पहले सिपाही को प्रार्थना पत्र लेकर थाने, सीओ कार्यालय अथवा एसएसपी कार्यालय आना होता था। वह अधिकारियों के सामने पेश होता था। तब छुट्टी मंजूर होती थी। इससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता था।

कोरोनावायरस से जंग के बीच ही सिपाहियों की निजी जिंदगी भी है। चुंकि यह समय शादी ब्याह का भी है। अन्य कई आकस्मिक घटनाएं भी इंसान के जीवन में होती हैं। ऐसे में मुरादाबाद में तैनात सिपाहियों की छुट्टी मंजूर करने की प्रक्रिया सरल कर दी गई है। अब कोई भी सिपाही मेरे वाट्सएप नंबर पर प्रार्थना पत्र भेज कर छुट्टी की अनुमति ले सकता है।

विद्यासागर मिश्र, एसपी ग्रामीण मुरादाबाद।

chat bot
आपका साथी