Corona Vaccination in Moradabad : अधिवक्ता, व्यापारी, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारियों को लगेगा टीका, यहां देखें कब क‍िस वर्ग का होगा टीकाकरण

कोरोना को मात देने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होनी चाहिए। टीका लगवाने को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। हालत ये है कि अब स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी एवं निजी संस्थानाें के कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 12:36 PM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : अधिवक्ता, व्यापारी, शिक्षक समेत अन्य कर्मचारियों को लगेगा टीका, यहां देखें कब क‍िस वर्ग का होगा टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण की तारीख घोषित की।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना को मात देने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होनी चाहिए। टीका लगवाने को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। हालत ये है कि अब स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी एवं निजी संस्थानाें के कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। इसमें प्रमुख तौर पर अधिवक्ता और व्यापारियों के अलावा बैंकों के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

विशेष अभियान के तहत बैंक, इंश्योरेंस कर्मचारियों को 10 अप्रैल, स्कूल, कालेज के अध्यापकों को 12,13,14 अप्रैल, बस चालक, ऑटो चालक, रेहड़ी, पटरी के दुकानदारों को 15,16 अप्रैल, सरकारी कार्यालय, अधिकारी, कर्मचारी को 17, 19 अप्रैल, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारियों को 20, 21 अप्रैल, निजी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों को 22, 23 अप्रैल को टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। इससे बचाव का एक मात्र इलाज यही है कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीका लगवाएं। शारीरिक दूरी और मास्क जरूरी के नियम का पालन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एमसी गर्ग ने बताया कि टीकाकरण से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीका जरूर लगवाएं। 

यह भी पढ़ें :-

पुलिस अभिरक्षा से फरार अमरोहा के बंदी ने अस्थायी जेल में फांसी लगाकर दी जान, शौचालय में म‍िला शव

मुंह पर अंगोछा बांधे चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा व्‍यक्ति, कहा-डॉक्टर साहब, मैं कोरोना संक्रम‍ित हूं

मुरादाबाद में करोड़ों का जीएसटी घोटाला, दिल्ली की टीम ने निर्यातक की फैक्ट्री और घर पर की छापेमारी

खुली क‍िताब की तरह हैं ज‍िगर मुरादाबादी, तांगे वाले की गुजारिश पर सुनाई थीं गजलें, यहां पढें और भी कई रोचक जानकारी

chat bot
आपका साथी