Moradabad coronavirus news : पॉश कालोनियों समेत अन्य क्षेत्रों में 91 संक्रमित, एक की मौत

मुरादाबाद मंडल में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि अब र‍िकवरी रेट पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। लोग जल्‍द ठीक भी हो जा रहे हैं। बुधवार को 91 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:32 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : पॉश कालोनियों समेत अन्य क्षेत्रों में 91 संक्रमित, एक की मौत
पॉश कालोनियों समेत अन्य क्षेत्रों में 91 संक्रमित, एक की मौत।

मुरादाबाद।  शहर की पाॅश कालोनियों में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्‍यादा रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि 91 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें रोडवेज कार्यशाला के पीछे कमला नगर, साईं मंदिर वाली गली मालवीय नगर, हरथला कालोनी, अमरोहा गेट लोहागढ़ स्ट्रीट, दुर्गा मंदिर वाली गली बुध बाजार स्टेशन रोड, रामगंगा विहार एक्सटेंशन, साईं मंदिर दीन दयाल नगर, लेडीज क्लब के नजदीक सिविल लाइन, मानसरोवर कालोनी, सिविल लाइन, डबल फाटक शिवपुरी कालोनी, केदारगंज, जानवरों के अस्पताल के पास, शक्ति नगर, बुद्धि विहार आवास विकास कालोनी, बिलारी, ठाकुरद्वारा, डिलारी, भोजपुर, ताजपुर, कुंदरकी, कांठ, मूंढापांडे, हरथला, बगला गांव, किसरौल, कानून गाेयान, टाउनहाल, मझोला, पीतलबस्ती आदि क्षेत्राें में संक्रमितों की पुष्टि हुई है। एंटीजन किट की जांच में 13 और आरटीपीसीआर में 78 लोगों की रिपोर्ट मिली है। वहीं मझोला के 60 वर्षीय बुजुर्ग की निजी अस्पताल में संक्रमण से मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी