Moradabad coronavirus news : जिले में 75 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Moradabad coronavirus news जिले में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि पहले की तुलना में अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या भी बढ़ रही है। मंगलवार को 75 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:47 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : जिले में 75 कोरोना संक्रमित, एक की मौत
जिले में 75 कोरोना संक्रमित, एक की मौत।

मुरादाबाद। Moradabad coronavirus news। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अच्छी बात ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी कम नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि मंगलवार को आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्टिंग में 75 लोगों की पुष्टि हुई है।

गांधी नगर, लंका बाग गोविंद नगर, पटेल नगर, सोनकपुर पुरानी पुलिस चौकी, रसूलपुर, टीएमयू, रुस्तम नगर सहसपुर बिलारी, रामगंगा विहार, रिर्जव पुलिस लाइन, शाहपुर तिगरी, ज्ञानी वाली बस्ती लाइनपार, जवाहर नगर, लक्षमणपुरी चिड़िटोला, लाल मस्जिद, लाजपतनगर, गीताज्ञान मंदिर, दीन दयाल नगर, चूं-चूं वाला मंदिर मंडी बांस, युवराज रिजेंसी, टीडीआइ सिटी रामगंगा विहार, पटपट सराय, दीनदयाल नगर फेस प्रथम, अशोक नगर जानवरों के अस्पताल के पास के रहने वाले हैं। वहीं टीएमयू में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। 107 लोगों को कोरोना को मात देने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 2,967 लोगों के नमूने लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी