सुरक्षा का च्रकव्यूह तोड़, ईवीएम तक पहुंचे मोबाइल, वीडियो हुए वायरल

पुलिस प्रशासन ने भले ही सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया हो लेकिन मतदाता उस सुरक्षा के चक्रव्यूह को तोड़कर भी मोबाइल ईवीएम मशीन तक ले गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 02:41 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 03:35 PM (IST)
सुरक्षा का च्रकव्यूह तोड़, ईवीएम तक पहुंचे मोबाइल, वीडियो हुए वायरल
सुरक्षा का च्रकव्यूह तोड़, ईवीएम तक पहुंचे मोबाइल, वीडियो हुए वायरल

चन्दौसी(सचिन चौधरी)। पुलिस प्रशासन ने भले ही सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया हो, लेकिन मतदाता उस सुरक्षा के चक्रव्यूह को तोड़कर भी मोबाइल ईवीएम मशीन तक ले गए। मतदान केंद्र के अंदर भी तमाम मतदाताओं के हाथों में मोबाइल देखे गए। मतदाताओं ने वोट डालते वक्त फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिए। सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद किसी ने लिखा कि मैं राष्ट्र के लिए वोट की आहुति देकर आया हूं, तो किसी ने गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की बात लिखी। 

मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। अगर कोई मोबाइल लेकर जाना चाहता था तो उसे मोबाइल बंद करने के आदेश दिए गए थे। जिससे कोई अंदर जाकर फोटो न खींच सके, लेकिन बाद में तमाम लोग सुरक्षा का चक्रव्यूह तोड़कर मतदान के अंदर मोबाइल लेकर पहुंच गए। इतना ही मोबाइल से वोट डालते वक्त फोटो भी लिए गए। तमाम लोगों ने ईवीएम का बटन दबाने के बाद फोटो कर लिए। मतदान केंद्र से बाहर निकलकर लोगों ने उस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सोशल मीडिया फोटो वायरल करने के बाद कुछ लोगों ने लिखा कि राष्ट्रहित के लिए कर दिया मतदान, तो किसी ने फोटो डालकर लिखा कि संविधान बचाने के लिए वोट की दी आहुति। यह फोटो सोशल मीडिया वायरल होते रहे। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और लोगों से सोशल मीडिया से फोटो हटाने की बात भी कही। 

फोटो डालने में भाजपाई रहे आगे

वोट डालते समय ईवीएम का फोटो सभी राजनीतिक पार्टियों के मतदाताओं ने सोशल मीडिया पर वायरल किए है, लेकिन इसमें सबसे आगे भाजपा के मतदाता रहे। भाजपा के तमाम मतदाताओं द्वारा सोशल मीडिया ईवीएम के वायरल किए गए फोटो आसानी देखे जा सकते है। दूसरे नंबर गठबंधन प्रत्याशी के मतदाता रहे। जबकि कांग्रेस के इक्का दुक्का मतदाता को छोड़ दे तो उन्होंने इस तरह की हरकत नहीं की है।  

chat bot
आपका साथी