Coronavirus : अमरोहा के तीन जमाती और मुरादाबाद का मदरसा छात्र कोरोना पॉजिटिव, आशंकित दंपती जिला अस्पताल में भर्ती Moradabad News

मुरादाबाद के मदरसा छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। वहीं अमरोहा के तीन जमाती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:52 PM (IST)
Coronavirus :  अमरोहा के तीन जमाती और  मुरादाबाद का मदरसा छात्र कोरोना पॉजिटिव, आशंकित दंपती जिला अस्पताल में भर्ती Moradabad News
Coronavirus : अमरोहा के तीन जमाती और मुरादाबाद का मदरसा छात्र कोरोना पॉजिटिव, आशंकित दंपती जिला अस्पताल में भर्ती Moradabad News

अमरोहा, जेएनएन। निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए तीन जमाती हल्द्वानी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद खलबली मची है। अब बछरायूं व धनौरा मेें उनके संपर्क में आए लोगों की चेन का पता कराया जा रहा है। 

निजामुद्दीन मरकज में भाग लेकर लौटे 11 लोगों में नौ बछरायूं व दो मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव सुनगढ़ माफी व हैवतपुर चौधरियान के थे। सभी पांच मार्च को दिल्ली से अपने घर पहुंचे। अगले दिन छह मार्च को सभी हल्द्वानी रवाना हो गए। हल्द्वानी में सभी पकड़े गए। प्रशासन ने उन्हें वहीं आइसोलेशन में रखा। इनकी कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई गई। जांच के दौरान बछरायूं क्षेत्र के दो व धनौरा का एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी ने बताया रविवार को इसकी जानकारी मिली है। यदि ये लोग क्षेत्र में पहुंचे थे तो इसकी चेन से जुड़े लोगों को आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही इनके घरों को भी सैनिटाइज कराया जाएगा। डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक छह मार्च को अमरोहा से चले गए थे। यह सूचना अगर सही है तो डरने की जरूरत नहीं है। सतर्कता जरूरी है। मेडिकल प्रोटोकाल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मदरसे का छात्र  कोरोना पाजिटिव 

मुरादाबाद। मुरादाबाद के मंडी चौक स्थित मदरसे के छात्र की बनारस में कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से हलचल मच गई है। उसके संपर्क में आए छात्रों की भी जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। बनारस में जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वह 12 मार्च को मुरादाबाद से जमातियों की बस में सवार होकर बनारस गया था। इसकी जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार अप्रैल को मदरसे से छह छात्रों को जिला अस्पताल बुलाकर नमूने लिए थे। उससे मिलने जुलने वालों की भी जानकारी की जा रही है। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि मदरसों में रविवार को भी तीन टीम जानकारी जुटा रहीं हैं। इन छह नमूनों की रिपोर्ट रविवार देर रात या फिर सोमवार की सुबह तक मिलेगी।

कोरोना आशंकित दंपती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

कांठ : तहसील क्षेत्र में मिले कोरोना वायरस  आशंकित दंपती को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी  बुजुर्ग दंपती थाना डिलारी क्षेत्र के गांव में शादी समारोह में गए थे। लौटने के बाद उन्हें धीरे-धीरे सांस लेने में समस्या होने लगी। उन्होंने गांव में उपचार कराया लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दंपती को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। 

chat bot
आपका साथी