Kisan Tractor Rally : दिल्ली ट्रैक्टर रैली में मृत किसान के अंत‍िम संस्‍कार में उमड़े लोग, सुरक्षा व्‍यवस्‍था रही पुख्‍ता

Kisan Tractor Rally गणतंत्र द‍िवस पर द‍िल्‍ली में आयोज‍ित क‍िसान ट्रैक्टर रैली में मुरादाबाद मंडल के रामपुर ज‍िले के ब‍िलासपुर इलाके के एक क‍िसान की मौत हो गई थी। बुधवार को शव गांव में पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 02:50 PM (IST)
Kisan Tractor Rally : दिल्ली ट्रैक्टर रैली में मृत किसान के अंत‍िम संस्‍कार में उमड़े लोग, सुरक्षा व्‍यवस्‍था रही पुख्‍ता
क‍िसान का शव पहुंचने पर रामपुर के ब‍िलासपुर के गांव डिबडिबा में जुटी लोगों की भीड़। जागरण

मुरादाबाद, जेएनएन। मंडल के रामपुर ज‍िले के बिलासपुर के ग्राम डिबडिबा का क‍िसान दिल्ली ट्रैक्टर रैली में शाम‍िल होने गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात शव गांव में पहुंचा तो स्‍वजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव के लोगों की भी आंखें नम हो गईं। दोपहर दो बजे के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अंत‍िम संस्‍कार क‍िया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन‍िक अधिकारियों के अलावा काफी लोग मौजूद रहे। 

ब‍िलासपुर के ग्राम डिबडिबा निवासी किसान नवरीत सिंह ( 24) की मंगलवार को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान मौत हो गई। पिता साहब सिंह का आरोप था कि आंदोलन में शामिल लोगों ने उन्हें बताया है कि पुलिस की गोली से उनके बेटे की मौत हुई है, जबकि प्रशासन ट्रैक्टर पलटने से मौत होने की बात कह रहा है। देर रात शव गांव पहुंचा। इसके देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।

गूंजती रहीं स्‍वजनों की चीत्‍कार 

नवरीत की मौत ने स्‍वजनों को झकझोर द‍िया है। अंत‍िम व‍िदाई के समय पर‍िवार के लोग खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। घर से लेकर रास्‍ते तक स्‍वजनों की चीत्‍कार गूंज रही थी। आलम ये था क‍ि द‍िलासा देने वालों की भी आंखें नम हो गईं।  

अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद और महानिरीक्षक रमित शर्मा रात में ही रामपुर पहुंच गए। गांव डिबडिबा बार्डर पर है। इस कारण रामपुर के साथ ही उत्तराखंड के तमाम किसान गांव में जुटे थे। एडीजी और आइजी समेत अन्य पुलिस अधिकारी गांव में मौजूद रहे। इससे पहले बिलासपुर के कश्मीर सिंह (75) ने दो जनवरी को खुदकुशी कर ली थी। एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया था। 

chat bot
आपका साथी