बढ़ते प्रयोग से इंटरनेट ओवरलोड, समाधान के लिए बीएसएनएल दिल्ली में लगा रहा उपकरण

Internet usage सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक इंटरनेट का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। बीएसएनएल दिल्ली में लगा रहा है नए उपकरण।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 09:30 AM (IST)
बढ़ते प्रयोग से इंटरनेट ओवरलोड, समाधान के लिए बीएसएनएल दिल्ली में लगा रहा उपकरण
बढ़ते प्रयोग से इंटरनेट ओवरलोड, समाधान के लिए बीएसएनएल दिल्ली में लगा रहा उपकरण

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। कोरोना महामारी में हर कोई इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है। कंपनियां भी खुले हाथ से उपभोक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा रहीं हैं। इसकी वजह से इंटरनेट ओवरलोड हो गया है। पढ़ाई करने वाले छात्रों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। हालांकि उपभोक्ताओं की समस्या की समाधान करने के लिए बीएसएनएल ने दिल्ली में अधिक क्षमता वाला उपकरण लगाना शुरू कर दिया है।

कोरोना संक्रमण के दौर में इंटरनेट का प्रयोग बढ़ गया है। प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन पर इंटरनेट के लिए रीचार्ज कर उपभोक्ता इंटरनेट का प्रयोग करना शुरू कर देते हैं। जिले में 17 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन हैं। कोरोना संक्रमण में 90 फीसद उपभोक्ता इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। हाई स्पीड इंटरनेट के लिए ब्राडबैंड व फाइबर टू होम की मांग बढ़ गई है। जिले में तीन हजार से अधिक लोग यह कनेक्शन ले चुके हैं। सभी स्कूलों व कोङ्क्षचग सेंटरों ने आनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। इससे इंटरनेट की खपत बढ़ गई है। जिले में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक औसत प्रति सेकेंड तीस गिगाबाइट (जीबी) इंटरनेट की खपत होती है। जो क्षमता से लगभग दस गुना अधिक है। शाम पांच बजे से शाम सात बजे यह घटकर पांच जीबी प्रति सेंकेड पहुंच जाती है। शाम सात बजे से रात 11 बजे यह बढ़कर सात जीबी प्रति सेकेंड हो जाता है। यह स्थिति देश भर में है। इसके कारण सबसे अधिक परेशानी मोबाइल के द्वारा इंटरनेट प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को होती है।

कई बार गायब हो जाता है सिग्‍नल 

ओवरलोड हो जाने से कई बार मोबाइल के नेट का सिग्नल गायब हो जाता है। इंटरनेट की गति धीमी हो जाती है और कई बाद इंटरनेट रुक जाता है। कई बार तो संपर्क कट जाता है। आनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र परेशान हो जाते हैं। ब्राडबैंड व फाइबर टू होम वाले उपभोक्ताओं की गति धीमी होने से परेशानी होता है। इसकी शिकायतें मोबाइल कंपनियों तक पहुंच रहीं हैं। इस तरह की शिकायत मिलने पर बीएसएनएल जांच कराई तो इंटरनेट सिस्टम ओवरलोड पाया गया। प्राइवेट कंपनियां भी समस्या का समाधान करने में जुट गई हंै।

महाप्रबंधक संजय प्रसाद ने बताया कि इंटरनेट धीमी गति चलने की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली में अधिक क्षमता वाला उपकरण लगाया जा रहा है। इसके चालू होते ही बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की इंटरनेट धीमी चलने या बंद होने की समस्या का सामना से नहीं जूझना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी