अमरोहा में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई 33 शिक्षकों के निलंबन की सूचना, बीएसए ने बताया फर्जी

बीएसए ने दी फर्जी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अचार संहिता के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी। पांच शिक्षिका समेत नौ कर्मी स्कूल से नदारद मिलने पर मांगा है स्पष्टीकरण। द‍िन भर सोशल मोडिया पर तैरती रही फर्जी सूचना।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 07:29 PM (IST)
अमरोहा में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई 33 शिक्षकों के निलंबन की सूचना, बीएसए ने बताया फर्जी
अमरोहा में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई 33 शिक्षकों के निलंबन की फर्जी सूचना।

अमरोहा। सोशल मीडिया पर वायरल 33 शिक्षकों की निलंबन की सूचना झूठी निकली। निलंबन नहीं, बल्कि निरीक्षण में पांच शिक्षिका समेत नौ कर्मी स्कूलों से नदारद मिलने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया था। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आचार संहिता के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 शिक्षकों के निलंबन करने की सूचना केवल झूठी अफवाह है। जिला समन्वयकों ने 30 सितंबर को बेसिक परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय उकसी से प्रधानाध्यापिका सीमा, शिक्षामित्र कंचन, संजू व उच्च प्राथमिक विद्यालय उकसी की इंचार्ज शिक्षिका नेहा सिंह, सहायक अध्यापिका सबीना, प्राथमिक विद्यालय मोढ़ी पट्टी की प्राधानाध्यापिका बुशरा, शिक्षामित्र नितेश, नीतू और प्राथमिक विद्यालय हाशमपुर की प्रधानाध्यापिका प्रियंका गुप्ता अनुपस्थित पाई गई थीं। जिसमें इनका स्पष्टीकरण तलब किया है। 

chat bot
आपका साथी