रेलवे में आरपीएफ भर्ती की सूचना न‍िकली फर्जी, रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती के लिए कोई आदेश या नोटिस जारी नहीं किया है। लोगों को ऐसी सूचना देने वालों से बचने की अपील की है। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि कुछ वेबसाइटों पर फर्जी जानकारी दी जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 10:48 AM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 10:48 AM (IST)
रेलवे में आरपीएफ भर्ती की सूचना न‍िकली फर्जी, रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेलवे जब भी इस तरह के आदेश जारी करता है को मंत्रालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होता है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती के लिए कोई आदेश या नोटिस जारी नहीं किया है। लोगों को ऐसी सूचना देने वालों से बचने की अपील की है। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि कुछ वेबसाइटों पर लगातार जानकारी दी जा रही है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सिपाही भर्ती 2022 शुरू होने जा रही है। भर्ती परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। मंत्रालय ने ट्वीट में स्पष्ट कर दिया है कि रेलवे द्वारा इस तरह के विज्ञापन व नोटिस प्रकाशित नहीं किया गया है। वेबसाइट पर चली सूचना पूरी तरह से फेक है। लोगों से अपील की गई है कि इस तरह की सूचना पर ध्यान नहीं दें, रेलवे जब भी इस तरह के आदेश जारी करता है को मंत्रालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होता है।

chat bot
आपका साथी