Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को राहत, मुरादाबाद होकर चलेंगी सात जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें

होली पर घर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन 18 मार्च से सात जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण यह ट्रेन कम समय के लिए चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनों का मुरादाबाद और बरेली स्टापेज दिया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 07:45 AM (IST)
Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को राहत, मुरादाबाद होकर चलेंगी सात जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें
कोरोना के कारण कम समय से चलेगी ट्रेनें।

मुरादाबाद, जेएनएन।  होली पर घर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन 18 मार्च से सात जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण यह ट्रेन कम समय के लिए चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनों का मुरादाबाद और बरेली स्टापेज दिया गया है। जिन होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। उनमें भटिंडा से वाराणसी एक्सप्रेस 21 व 28 मार्च को, वाराणसी से भटिंडा एक्सप्रेस 22 व 29 मार्च को चलेंगी।

कटरा से वाराणसी एक्सप्रेस 21 व 28 मार्च को, वाराणसी से कटरा 23 व 30 मार्च को, निजामुद्दीन से लखनऊ एसी एक्सप्रेस 22 व 29 मार्च को, लखनऊ से निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस 25 मार्च, एक अप्रैल को, आनंद विहार से लखनऊ एसी एक्सप्रेस 24 व 31 मार्च को व लखनऊ से आनंद विहार एसी एक्सप्रेस 23 व 30 मार्च को, चंडीगढ़ से गोरखपुर एक्सप्रेस 18 व 25 मार्च को, गोरखपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस 19 व 26 मार्च को, नई दिल्ली से बरौनी एक्सप्रेस 19, 23,26 व 30 मार्च को, बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20,24,31 मार्च को चलेगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी।

chat bot
आपका साथी