Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को राहत, आज से चलने लगीं नजीबाबाद पैसेंजर और मेमू ट्रेन

गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर व मुरादाबाद से गाजियाबाद तक चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो गया है। पिछले साल जनरल यात्रियों के लिए ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा था। लेकिन अब रेलवे द्वारा जनरल यात्रियों के लिए भी दो ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:50 PM (IST)
Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को राहत, आज से चलने लगीं नजीबाबाद पैसेंजर और मेमू ट्रेन
जनरल यात्रियों के लिए भी दो ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।

मुरादाबाद। गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर व मुरादाबाद से गाजियाबाद तक चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो गया है। रेलवेे ने  पिछले साल जनरल यात्रियों के लिए ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा था। लेकिन, अब रेलवे द्वारा जनरल यात्रियों के लिए भी दो ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।

आज मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह 6:22 बजे गजरौला पहुंची। फिर वापसी में रात 8:25 बजे आएगी। ऐसे ही गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन दोपहर 2:45 बजे नजीबाबाद पहुंची और वहां से वापसी में अगले दिन दोपहर 12:20 बजे आएगी। इन दोनों ट्रेनों में जनरल यात्री मेल एक्सप्रेस का टिकट लेकर सफर तय कर सकेंगे। जिसके लिए मेल एक्सप्रेस के टिकट खरीदना होगा। वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू होने की पुष्टि की है। हालांकि स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने ट्रेनों के संचालन के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी