Indian railways : क्‍व‍िक वॉटरिंग सिस्टम से ट्रेन के सभी कोच में पांच म‍िनट में भर जाएगा पानी, ट्रेनें कम समय में पहुंचाएंगी मंज‍िल पर

quick watering system in indian railways क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू। ट्रेनों का स्टापेज घटकर हो जाएगा आठ मिनट से कम। मुरादाबाद स्टेशन से 130 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं जिसमें पानी भरना होता है स‍िस्‍टम लगने के बाद कम समय लगेगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 01:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 01:46 PM (IST)
Indian railways : क्‍व‍िक वॉटरिंग सिस्टम से ट्रेन के सभी कोच में पांच म‍िनट में भर जाएगा पानी, ट्रेनें कम समय में पहुंचाएंगी मंज‍िल पर
क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू।

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। quick watering system in indian railways। गर्मियों के दिनों में ट्रेन में सफर के दौरान कोच में पानी खत्म होने की शिकायत आम रहती है। अब यात्रियों को इस प्रकार की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी होने के साथ ही कोच में पानी भर जाएगा।

मुरादाबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। यह सिस्टम मार्च तक चालू हो जाएगा। भारतीय रेलवे ट्रेन की गति बढ़ाए बिना कम समय में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए कम यात्री वाले स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टापेज खत्म कर दिया जाएगा। कुछ स्टेशनों को छोड़कर अधिकांश स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टापेज के समय में कटौती करना शुरू कर दी गई है। लेकिन, जिन स्टेशनों पर कोच में पानी भरा जाता है, वहां 13 से 14 मिनट का समय लगता है। ऐसे स्टेशनों पर स्टापेज घटाकर छह से आठ मिनट करने की तैयारी है। सभी कोच में कम समय में पानी भर सके, इसके लिए पुरानी पाइप लाइन में सुधार कर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेनों में पानी भरा जाता है। सामान्य दिनों में मुरादाबाद स्टेशन से 130 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं, जिसमें पानी भरना होता है। क्विक वाटरिंग सिस्टम में पहले लगे हुए पाइप की जगह मोटे पाइप डाले जा रहे हैं। पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए बीच-बीच में सिस्टम लगाए जाएंगे। जिससे ट्रेन के सभी कोच में पांच से सात मिनट में पानी भर जाएगा। रेलवे मंडल के देहरादून हरिद्वार, बरेली स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इन स्टेशनों की वाशिंग लाइन में पानी भरने की सुविधा है।

कम होंगे स्टापेज

लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टापेज घटाने और स्टापेज का समय कम किए जाने से ट्रेनों को चार से पांच घंटे पहले पहुंचाया जा सकेगा। उदाहरण के लिए अवध असम एक्सप्रेस मुरादाबाद से गुवाहटी 39 घंटे में पहुंचती है। इस व्यवस्था के बाद यह ट्रेन 34 घंटे गुवाहाटी पहुंच जाएगी। अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएस मीना ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू हो गया है। 31 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा। जिससे कम समय में ट्रेन के सभी कोच में पानी भरने की व्यवस्था हो जाएगी। 

chat bot
आपका साथी