Indian Railway : यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए कल चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें, चार घंटे पहले पहुंच सकेंगे सेंटर पर

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा शुरू होने से चार घंटे पहले गंतव्य तक पहुंचाएंगी ट्रेन। बरेली देहरादून गाजियाबाद लखनऊ के लिए चलाई जाएंगी ट्रेनें। शनिवार की रात 11 बजे तक इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर द‍िया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 08:35 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 08:35 AM (IST)
Indian Railway : यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए कल चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें, चार घंटे पहले पहुंच सकेंगे सेंटर पर
यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए कल चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें।

मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद रेल प्रशासन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए शनिवार रात से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। सभी ट्रेन परीक्षा शुरू होने से चार घंटे पहले परीक्षार्थियों को गंतव्य स्टेशन पर पहुंचाएंगी।

रविवार को देश के 72 शहरों में यूपीएससी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद और देहरादून सेंटर हैंं। रेल प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पांच ट्रेन विभिन्न स्थानों से चलाई जाएंगी। परीक्षा रविवार को सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को पहुंचना है। सभी ट्रेनें सुबह चार बजे तक इन शहरों के स्टेशन पर पहुंच जाएंगी। मंडल रेल प्रशासन ने शनिवार रात 11 बजे से बरेली से गाजियाबाद, बरेली से लखनऊ, बालामऊ से बरेली, बरेली से देहरादून, मुरादाबाद से देहरादून के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। रविवार रात आठ बजे ये ट्रेन वापसी के लिए चलेंगी। परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड दिखाने पर टिकट मिलेगा। उनके साथ अभिभावक भी सफर करते हैं। प्लेटफार्म पर जाने से पहले परीक्षार्थियों की जांच होगी और कोच व सीट संख्या आवंटित कर दी जाएगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि यूपीएससी परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेन जिस स्टेशन पर रुकेगी, उन सभी स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी