मुरादाबाद में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा विधायक की सुनवाई टली, 12 की म‍िली तारीख

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में ठाकुरद्वारा से सपा विधायक पर दर्ज मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी थी। लेकिन कचहरी में शोक घोषित होने के बाद इस मामले की सुनवाई टल गई। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 02:42 PM (IST)
मुरादाबाद में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा विधायक की सुनवाई टली, 12 की म‍िली तारीख
मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख दी है।

मुरादाबाद। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में ठाकुरद्वारा से सपा विधायक पर दर्ज मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी थी। लेकिन कचहरी में शोक घोषित होने के बाद इस मामले की सुनवाई टल गई। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख दी है।

अपर शासकीय अधिवक्ता मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि साल 2017 में चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ठाकुरद्वारा विधानसभा से सपा विधायक नवाब जान ने बिना अनुमति जुलूस निकाला था। इस मामले में ठाकुरद्वारा थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। एपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी। लेकिन एक अधिवक्ता असमय निधन के कारण कचहरी में शोक घोषित होने के कारण अधिवक्ताओं ने कार्य नहीं किया। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख दी है।

chat bot
आपका साथी