मुरादाबाद में सड़क क‍िनारे लग रहा अवैध बाजार, जाम में फंसे रहते हैं वाहन

Illegal market in Moradabad बाजार की वजह से कई बार लोग हादसे में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कटघर से लेकर रामपुर दोराहे पुल तक पुलिस की मिलीभगत से अस्थायी बाजार लगता है। इस समस्‍या पर ध्‍यान नहीं द‍िया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:40 AM (IST)
मुरादाबाद में सड़क क‍िनारे लग रहा अवैध बाजार, जाम में फंसे रहते हैं वाहन
बाजार के कारण आवागमन बाधित हो रहा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Illegal market in Moradabad। रामपुर दोराहे पर पुलिस की शह पर कोरोना संक्रमण के दौरान भी बाजार लग रहा है। यहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं होता है। इसकी वजह से कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है।

थाना कटघर स्थित रामपुर दोराहा चौकी के पास शहर से बाहर जाने वाला सबसे व्यस्ततम मार्ग है। मार्ग का चौड़ीकरण होने के कारण फुटपाथों का वजूद समाप्त हो गया है। इस मार्ग पर खड़ी बाइकें, अवैध फड़, दुकानें, ठेले, खोमचे हर क्षण आवागमन बाधित करते हैं। इस अस्‍थायी अतिक्रमण को हटवाने के बजाय पुलिस चुप्‍पी साधकर बैठी हुई है। रामपुर दोराहा से होकर इसी मार्ग से शहर से बाहर जाना होता है। इस रोड से मुख्य मार्ग अटैच होने के कारण प्राय: वाहनों का आवागमन रहता है। इसके बावजूद बेतरतीब खड़े दोपहिया वाहन रामपुर दोराहा के पास से लोगों के कदम रोकने लगते हैं। मार्ग पर अनेकों ठेले, बकरों का बाजार लगे होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। बाजार की वजह से कई बार लोग हादसे में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कटघर से लेकर रामपुर दोराहे पुल तक पुलिस की मिलीभगत से अस्थायी बाजार लगता है। बाजार के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। लोगों का कहना है क‍ि रामपुर दोराहा चौकी पुलिस की मिलीभगत से यह बाजार लगाया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा कोरोना काल के चलते बाजारों पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस मामले में एसएसआइ विजेंद्र सिंह ने बताया कि बाजार सड़क के किनारे लगाने से मना करा दिया गया है। कोई भी सड़क किनारे दुकानें लगाता हुआ मिला तो उसका चालान होगा। 

chat bot
आपका साथी