अमरोहा में हाथ छुड़ाकर फरार हो गया शराब का धंधेबाज, जानिए क्‍या है मामला

गांव मोहरका पटटी में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम के दूसरे ही दिन ग्रामीणों ने क

By Edited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 09:17 PM (IST)
अमरोहा में हाथ छुड़ाकर फरार हो गया शराब का धंधेबाज, जानिए क्‍या है मामला
अमरोहा में हाथ छुड़ाकर फरार हो गया शराब का धंधेबाज, जानिए क्‍या है मामला

अमरोहा। गजरौला के गांव मोहरका पटटी में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम के दूसरे ही दिन ग्रामीणों ने कट्टों में भरी अवैध शराब पकड़ ली। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों व महिलाओं में नोकझोंक होने पर हंगामा हो गया। चर्चा है कि छापेमारी के दौरान धंधेबाज पुलिस कर्मियों के हाथ आ गया था, लेकिन पेंट पहनने का बहाना कर वह हाथ छुड़ाकर फरार हो गया।

रविवार को गांव मोहरका पट्टी के महिला-पुरुषों ने थाने पहुंचकर अवैध शराब का धंधा बंद कराने की मांग की थी। सोमवार की पूर्वाह्न में राहुल कुमार समेत महिला-पुरुषों ने अवैध शराब की थैलियों से दो कट्टे पकड़ लिए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर महिलाओं का आक्रोश भड़क गया। पुलिस पर धंधेबाजों से मिलने का आरोप लगाते हुए नोकझोंक करने लगीं। ग्रामीणों ने समझाकर मामला शांत किया। खास बात है कि जिसके घर से शराब पकड़ी थी। वह पुलिस को गच्चा देकर मौके से फरार हो गया। वह पूर्व में भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। प्रभारी निरीक्षक जयवीर ¨सह ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी