मुरादाबाद में बोले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हुमायूं बेग खान, योगी सरकार में अल्पसंख्यकों और दलितों पर अत्याचार बढ़ा

प्रदेश महासचिव एवं मुरादाबाद जनपद प्रभारी हुमायूं बेग खान ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। प्रदेश महासचिव व मुरादाबाद प्रभारी ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लक्ष्य 2022 में पूरी तरह जुट जाएं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 04:51 PM (IST)
मुरादाबाद में बोले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हुमायूं बेग खान, योगी सरकार में अल्पसंख्यकों और दलितों पर अत्याचार बढ़ा
बैठक का आयोजन महानगर कांग्रेस कार्यालय चौमुखा पुल पर आयोजित हुई।

मुरादाबाद। अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला व शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस की बैठक का आयोजन महानगर कांग्रेस कार्यालय चौमुखा पुल पर आयोजित हुई।

प्रदेश महासचिव एवं मुरादाबाद जनपद प्रभारी हुमायूं बेग खान ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। प्रदेश महासचिव व मुरादाबाद प्रभारी ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लक्ष्य 2022 में पूरी तरह जुट जाएं। योगी सरकार के चार साल का कार्यकाल पूर्ण रूप से विफलता का पिटारा है। इस सरकार में चार साल में उत्तर प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया। अल्पसंख्यक और दलित और महिलाओं पर अत्याचार बड़ा है। किसानों का दमन हो रहा है सरकार जबरन काला कानून लागू करने पर आमादा है। युवा बेरोजगार हैं पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है। बैठक में पहुंचे अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने कहा कि कांग्रेस पूरी ईमानदारी से हर जनहित के मुद्दे पर देश को जनता के साथ है। अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेने वाले सपा व बसपा नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। अफज़ल साबरी, सफदर नियाज़ी, असलम खुर्शीद, असद मौलाई, हुमा राईनी, रईस खान, बब्बू चौधरी, इरशाद अली आमिर ज़ैदी, मुहम्मद कामिल, सरफ़राज़ कुद्दूसी, नौशाद अली, सिफते हसन, अब्दुल्ला मलिक, अहमद ताजदार उस्मानी, अकरम खान, खालिद नूर, पार्षद जुनैद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी