Honor Killing : फोन पर प्रेमी से बोली युवती-मेरे बाबू मुझे क‍िसी तरह बचा लो, घर वाले मार डालेंगे

दोनों एक-दूसरे पर जान छ‍िड़कते थे शादी भी करना चाहते थे लेकिन युवती के घर वालों को यह हरग‍िज मंजूर नहीं था। उन्‍होंने बेटी की हत्‍या की खौफनाक साज‍िश रच डाली। इसके बाद अपनी ही बेटी की हत्‍या कर उसे नदी में फेंक द‍िया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 08:49 AM (IST)
Honor Killing : फोन पर प्रेमी से बोली युवती-मेरे बाबू मुझे क‍िसी तरह बचा लो, घर वाले मार डालेंगे
खुद को बचाने के लिए शव दूसरे जनपद में फेंका गया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। घरवालों की मर्जी के ख‍िलाफ जाने पर एक युवती की हत्‍या कर दी गई। उसके अपनों ने ही उसके खून से अपने हाथ रंग ल‍िए। युवती ने आख‍िरी बार फोन पर प्रेमी से बातचीत में खुद की हत्‍या होने का अंदेशा भी जताया था लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कल्याण गांव निवासी शोभित का गांव की युवती मनु से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी की ज‍िद पर अड़े थे जबक‍ि स्वजन इसके खिलाफ थे। 26 जून को दोनों घर से भागने वाले थे। लेकिन प्रेमी को युवती का पता ही नहीं चल पा रहा था। इस बीच उसकी हत्‍या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता व‍िजेंद्र कुमार, चाचा नरेश कुमार, चचेरे भाई संजीव के साथ ही फुफेरे भाई पुनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शोभित ने बताया कि आखिरी बार बात करते हुए मनु ने कहा था कि मेरे बाबू मुझे किसी तरह बचा लो, नहीं तो मेरे घर वाले मुझे मार देंगे। 

रामपुर की ओर ले जाकर फेंका शव : पुलिस का मनाना है कि मनु की हत्या घर पर ही गई है। इसके बाद उसका शव कार में रखकर स्वजन निकल गए थे। बताया जा रहा है कि शव को रामपुर की दिशा में किसी सुनसान क्षेत्र में फेंक आए हैं। खुद को बचाने के लिए शव दूसरे जनपद में फेंका गया है।

भाई लेकर आया था कार : युवती की हत्या कर शव आई-20 कार से ले जाया गया था। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है। कार उसका भाई पुनीत लेकर आया था। पुनीत मुरादाबाद में नशा मुक्ति केंद्र में काम करता है। जिस कार से शव ले जाया गया था, वह कार अपने किसी दोस्त से मांगकर लाया था। युवती के स्वजन खेती किसानी का काम करते हैं। परिवार भी बहुत ज्यादा रसूख वाला नहीं है। तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद प्रेमी शोभित भी बहुत ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है।

ऑनर किलिंग के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश करके आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

पवन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद

chat bot
आपका साथी