सांसद आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति समेत चार मामलों में एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई आज

सांसद आजम खां के खिलाफ चल रहे चार मुकदमों में आज अदालत को सुनवाई होगी। इनमें तीन मुकदमे उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र फर्जी पासपोर्ट और फर्जी पैन कार्ड से संबंधित हैं जबकि शत्रु संपत्ति के मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 07:36 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 07:36 AM (IST)
सांसद आजम खां के खिलाफ शत्रु संपत्ति समेत चार मामलों में एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई आज
आकाश भी सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद रहेंगे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। सांसद आजम खां के खिलाफ चल रहे चार मुकदमों में आज अदालत को सुनवाई होगी। इनमें तीन मुकदमे उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी पासपोर्ट और फर्जी पैन कार्ड से संबंधित हैं, जबकि शत्रु संपत्ति के मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। आजम खां पर मुकदमे दर्ज कराने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि सभी मामलों की सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में होगी। आकाश भी सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद रहेंगे। 

19 जुलाई को होकी महापंचायत : भाकियू असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा की दिल्ली बार्डर पर तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों की वापसी आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन है। वह निरीक्षण भवन में आयोजित पंचायत में बोल रहे थे। इस दौरान जनपद के 100 गांव में संगठन विस्तार देने की रणनीति तय कर 19 जुलाई को रामपुर के आंबेडकर पार्क में महापंचायत करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि रामपुर में संगठन का विस्तार देने के लिए 100 गांव में किसान संवाद कार्यक्रम 12 जुलाई से ही चलाया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह किसानों से सीधा संवाद करेंगे। 19 जुलाई को रामपुर अंबेडकर पार्क में महापंचायत होगी जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं और दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को कानून की वापसी तक जारी रखा जाएगा। कहा कि उत्तर प्रदेश में आंदोलन खड़ा करना बहुत जरूरी है, इसके लिए भाकियू असली ने कमर कस ली है। भाकियू असली ने उत्तर प्रदेश के मेरठ एवं मुरादाबाद दोनों मंडलों में 1000 गांव में किसान संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत रामपुर जिले में भी 100 गांव में सोमवार से किसान संवाद कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत 12 जुलाई से तहसील के पस्तौर गांव से शुरू होगी। बाद में नयागांव, मीरापुर, नईम गंज, बरखेड़ा, जयडोली ,शेखुपुरा आदि गांवों समेत एक दर्जन से अधिक गांव में किसान संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी