Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेला श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा रेलवे का एप, ट्रेन समेत म‍िलेंगी कई अहम जानकार‍ियां

Haridwar Kumbh Mela 2021 हरिद्वार कुंभ मेला एप मोबाइल पर करना पड़ेगा डाउनलोड। प्रत्येक घंटे एप को किया जाएगा अपडेट। हरिद्वार में 14 जनवरी से कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु ट्रेन से पहुंचेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 05:05 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेला श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा रेलवे का एप, ट्रेन समेत म‍िलेंगी कई अहम जानकार‍ियां
रेल प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है।

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। Haridwar Kumbh Mela 2021। रेलवे हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शक बनेगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इसके लिए हरिद्वार कुंभ मेला के नाम से एप तैयार कराया जा रहा है। इसके द्वारा श्रद्धालु ट्रेन से संबंधित सूची के अलावा होटल, बस, हरकी पौड़ी जाने का रास्‍ते आदि की जानकारी आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा क‍िस मार्ग पर जाम है, इसके बारे मेें भी जानकारी म‍िलेगी। 

हरिद्वार में 14 जनवरी से कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु ट्रेन से पहुंचेंगे। रेल प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है। लक्सर से हरिद्वार तक दोहरी रेलवे लाइन के साथ हरिद्वार के अलावा मोतीपुर, रायवाला स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे अपने स्तर पर तैयारियों को अंत‍िम रूप दे रहा है। प्रयागराज कुंभ मेले की तर्ज पर रेलवे हरिद्वार कुंभ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन हरिद्वार कुंभ मेला के नाम से एप तैयार कर रहा है। इस एप को कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। श्रद्धालु एप के माध्यम से मेला स्पेशल ट्रेन कब चलने वाली है, पूछताछ कक्ष कहां है, प्लेटफार्म से बाहर निकलने का रास्ता किधर है, गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी का रास्ता कहां से जाता, आदि की जानकारी कर सकते हैं। हरिद्वार में किस रास्ते पर भीड़ कहां अधिक है, किस रास्ते पर जाम लगा हुआ है, किस रास्ते से आसानी से पहुंच सकते हैं, इसकी भी जानकारी श्रद्धालुओं को एप से मिलेगी। यह सिस्टम पूरी तरह से इंटरनेट से संचालित किया जाएगा। रेलवे के कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी प्रत्येक घंटे सिस्टम को अपडेट करते रहेंगे। जाम खुलने की भी जानकारी सिस्टम पर उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालु इस एप के माध्यम से रेलवे का विश्राम गृह भी बुक करा सकते हैं। मंडल वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित ने बताया कि रेल मंडल प्रशासन कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को रेलवे व अन्य प्रकार की सूचना देने के लिए एप तैयार करा रहा है। कुंभ मेला शुरू होते ही श्रद्धालु एप का प्रयोग कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी