बिजनौर बैराज से गंगा नदी में छोड़ा गया 52 हजार क्यूसेक पानी, अमरोहा में गंगा किनारे रह रहे लोगों की बढ़ी मुश्किल

Amroha Flood Alert News गजरौला के तिगरी में बह रही गंगा में बिजनौर बैराज द्वारा 52 हजार 457 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से खादर इलाके में एक बार फिर से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। ऐसे में गंगा किनारे बसे गांव के खेत पूरी तरह से जलमग्न होने लगे हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 10:17 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 10:17 AM (IST)
बिजनौर बैराज से गंगा नदी में छोड़ा गया 52 हजार क्यूसेक पानी, अमरोहा में गंगा किनारे रह रहे लोगों की बढ़ी मुश्किल
गंगा का गेज 199.80 सेमी पर पहुंचा, आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है जलस्तर।

मुरादाबाद, जेएनएन। Amroha Flood Alert News : गजरौला के तिगरी में बह रही गंगा में बिजनौर बैराज द्वारा 52 हजार 457 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से खादर इलाके में एक बार फिर से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। ऐसे में गंगा किनारे पर बसे गांव के खेत पूरी तरह से जलमग्न होने लगे हैं। इससे ग्रामीण भी चिंतित हैं।पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने से तिगरी गंगा व रामगंगा पोषक नहर इन दिनों उफान पर चल रही है। इन दोनों नदियों के किनारे पर बसे गांव दारानगर, मंदिर वाली गुड्डी, शीशों वाली, टिकोवली, ढाकोवाली, रमपुरा, लठिरा, विसावली के लोग आफत में फंसे हुए हैं। गांव को जाने के लिए बने रास्ते भी टूट गए हैं।

सिर्फ नाव के सहारे ही ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में लगातार बढ़ रहे तिगरी गंगा के जलस्तर से नाव के आवागमन पर भी संकट के बादल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि जलस्तर बढ़ने से नाव चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए नाव का कार्य भी रोक दिया जाता है। उधर सोमवार की सुबह बिजनौर बैराज से तिगरी गंगा में 52 हजार 457 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे तिगरी गंगा का गेज 199.80 सेंमी पर पहुंच गया है। बाढ़ खंड विभाग के जेई अनवर अली ने बताया कि पहाड़ों पर बारिश का क्रम अभी जारी है। जिसकी वजह से बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा जा रहा गए। लेकिन अभी खतरे जैसी कोई बात नहीं है। अगले दिनों में भी पानी छोड़ा जा सकता है।

बैराज से छोड़े गए पानी पर एक नजर

हरिद्वार बैराज से छोड़ा गया पानी------59433

बिजनौर बैराज से छोड़ा गया पानी----52457

तिगरी गंगा का गेज----------------------199.80

chat bot
आपका साथी