दुरुस्त करें शहर की यातायात व्यवस्था, घटनाओं का हो त्वरित अनावरण : एडीजी

मुरादाबाद अमरोहा से देर शाम मुरादाबाद पहुंचे बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने जिले में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 02:47 AM (IST)
दुरुस्त करें शहर की यातायात व्यवस्था, घटनाओं का हो त्वरित अनावरण : एडीजी
दुरुस्त करें शहर की यातायात व्यवस्था, घटनाओं का हो त्वरित अनावरण : एडीजी

मुरादाबाद : अमरोहा से देर शाम मुरादाबाद पहुंचे बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने जिले में अपराध की स्थिति व शहर की यातायात व्यवस्था की नब्ज टटोली। इसके बाद उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से कहा कि जिन घटनाओं का पर्दाफाश शेष है, उसे जल्द खोला जाए। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने पर उन्होंने बल दिया।

एडीजी का काफिला देर शाम पहले नागफनी थाना क्षेत्र के किसरौल मुहल्ले में पहुंचा। वहां घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद एडीजी सिटी कोतवाली पहुंचे। त्योहारी सीजन में उन्होंने शहर के भीतरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था की नब्ज टटोली। पैदल भ्रमण करते हुए एडीजी कटघर कोतवाली पहुंचे। वहां एडीजी ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद व एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार के अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एडीजी ने जिले में हत्या, लूट, छिनैती व चोरी जैसी घटनाओं के बावत पूछताछ की। लंबे समय तक घटनाओं का पर्दाफाश न होने पर असंतोष जताते हुए एडीजी ने क्षेत्राधिकारियों की पेंच कसी। नागफनी डबल मर्डर को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने अन्य घटनाओं का त्वरित पर्दाफाश करने को कहा। इसके बाद एडीजी ने त्योहारी सीजन का हलावा देते शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी