बाइक पर स्टंट करने वाले मुरादाबाद के पांच युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

Moradabad Bikers Stunt मुरादाबाद के कटरा नाज बाजार में बाइक पर सवार होकर स्टंट करना असालतपुरा के पांच युवकों को महंगा पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2022 05:22 PM (IST)
बाइक पर स्टंट करने वाले मुरादाबाद के पांच युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
Moradabad Bikers Stunt : बाइक पर स्टंट करने वाल पांचों युवक गिरफ्तार। सौ. पुलिस

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Bikers Stunt : मुरादाबाद के कटरा नाज बाजार में बाइक पर सवार होकर स्टंट करना असालतपुरा के पांच युवकों को महंगा पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

दो दिन पहले बाइक पर किया था स्टंट

युवकों की गिरफ्तारी के बाद उनको माफ करने और छोड़ने के लिए तमाम नेता और अन्य लोगों की सिफारिशें आती रहीं लेकिन, पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और पांचों युवकों को जेल में बंद कर दिया। युवकों ने बाइक पर स्टंट दो दिन पहले किया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

शमीम दादा चला रहा था बाइक

मुरादाबाद के गलशहीद के मुहल्ला असालतपुरा में शमीम दादा के नाम से मशहूर युवक ने दो दिन पहले बाइक पर चार अन्य साथियों को बैठा लिया। इनमें से तीन युवक बाइक की सीट पर थे। दो युवकों को बाइक पर बैठने वालों ने अपने घुटनों पर लटका रखा था। पांचों युवक होरीपंती दिखाने के लिए बाइक को कटरा नाज जैसे व्यस्तम क्षेत्र में घुमा रहे थे।

तीन युवक बाइक पर बैठे थे, दो लड़के घुटनों पर थे

किसी राहगीर ने बाइक से स्टंट करने वाले इन पांचों दोस्तों की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दी। वीडियो तेजी से प्रसारित होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंच गया। एसएसपी हेमराज मीणा ने कोतवाली पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने पांचों युवकों को भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने देर रात बाइक चलाने वाले शमीम अहमद के अलावा उसके साथी इरशाद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद आरिफ को पकड़कर थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो की मदद से बाइक पर स्टंट करने वाले पांचों युवकों को ढूंढ है। पांचों युवकों का चालान कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया है।

chat bot
आपका साथी