किसानों की कमाई बारिश से हुई चौपट Amroha News

चारों तरफ खेतों में गेहूं बिछी दिखाई दे रही है। किसान की गाढ़ी कमाई बारिश की भेंट चढ़ गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 04:03 PM (IST)
किसानों की कमाई बारिश से हुई चौपट Amroha News
किसानों की कमाई बारिश से हुई चौपट Amroha News

अमरोहा,जेएनएन। किसानों की गाढ़ी कमाई को बारिश व तेज हवा ने चौपट कर दिया। खेतों में गेहूं की फसल बिछी दिखाई दे रही है। बारिश से अन्नदाता परेशान दिखाई देते हैं। लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को दिन भर हुई तेज बारिश व हवाओं के चलते खेतों में गेहूं की फसल नष्ट हो गई हैं।  इसको लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं। ग्राम ढयौटी में शौक़ीन खां, ऋषिपाल आदि किसानों के खेतों में फसल बिछी हुई दिखाई दे रही है। यही हाल गांव शेरपुर, कैसरा, कुआंखेड़ा वासीपुर आदि में भी देखा जा सकता है। लोग परेशान हैं, किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसान शौकीन खान ने बताया कि बारिश ने गेहूं की फसल को बहुत नुकसान दिया है। बारिश के बाद चली तेज हवाओं के कारण गेहूं खेतों में बिछ गई है।  

chat bot
आपका साथी