जूही अर्सी हत्याकांड में निर्यातक ने कोर्ट में किया सरेंडर

मुरादाबाद जूही अर्सी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद आरोपित निर्यात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:44 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 02:44 AM (IST)
जूही अर्सी हत्याकांड में निर्यातक ने कोर्ट में किया सरेंडर
जूही अर्सी हत्याकांड में निर्यातक ने कोर्ट में किया सरेंडर

मुरादाबाद : जूही अर्सी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद आरोपित निर्यातक ने शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने कस्टडी में लेने के बाद निर्यातक को जेल भेज दिया।

असालतपुरा निवासी शाहीदा खातून ने अपनी बेटी जूही अर्सी का निकाह साल 2007 में मझोला थाने के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अकरम के साथ किया था। शादी के दस साल बाद भी बच्चा न होने पर दोनों में विवाद होने लगा था। 10 जून 2017 को जूही की संदिग्ध अवस्था में घर में मौत हो गई थी। अगले दिन जल्दबाजी में निर्यातक के परिवार ने शव को दफनाने का कामकर पूरे मामले को रफादफा करने की कोशिश की थी। लेकिन मृतका के परिजनों ने शव के फोटो देखकर निर्यातक पर हत्या करने का आरोप लगाया था। मृतका की मां की तहरीर पर निर्यातक के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम किया गया था। इस मामले में पुलिस ने निर्यातक की फर्म में काम करने वाले कर्मचारी मनोज श्रीवास्तव को जेल भेजकर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया था,लेकिन परिवार के सदस्यों ने अदालत से निर्यातक को आरोपित बनाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद अदालत ने निर्यातक के खिलाफ मुकदमा चलाने के आदेश दिए थे। इस दौरान आरोपित निर्यातक अकरम ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। लेकिन सभी अदालतों से उसकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित निर्यातक ने एफटीसी प्रथम संदीप कुमार सिंह की कोर्ट में दोपहर 12:30 बजे सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपित को पुलिस हिरासत में लेने के बाद जेल भेजने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी