रामपुर में घर में घुसकर की मारपीट, बुजुर्ग को मारी गोली, पुलिस ने 15 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Deadly Attack in Rampur घर में घुसकर मारपीट पथराव और वृद्ध को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर 15 नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 04:00 PM (IST)
रामपुर में घर में घुसकर की मारपीट, बुजुर्ग को मारी गोली, पुलिस ने 15 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Deadly Attack in Rampur : घर में घुसकर मारपीट, पथराव और वृद्ध को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर 15 नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। रविवार की सुबह रामपुर जनपद के मसवासी के ग्राम घोसीपुरा-पट्टीकलां निवासी निजाम पुत्र सलीम बाइक से सीमेंट (पुट्टी) लेने के लिए जा रहा था। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में निजाम घायल हो गया था। घायल ने गांव निवासी कार चालक से मामले का विरोध किया तब कई लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी। किसी तरह वह जान बचाकर घर पहुंचा।

आरोप है कि बाद में हथियारबंद कई लोगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया था। ट्रैक्टर से गेट तोड़कर भीतर घुसे लोगों ने स्वजनों से मारपीट शुरू कर दी। निजाम की मां चांद बी के सिर में लाठी मारकर उन्हें घायल कर दिया था। बेटे निजाम को बचाने आए पिता सलीम पर आरोपितों ने फायर झोंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। किसी तरह ग्रामीणों ने घायलों को स्वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज कोमल सिंह घोसीपुरा-पट्टीकलां पहुंच गए थे। उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। कुछ ही देर में गांव पहुंचे स्वार सीओ धर्मसिंह मार्छाल और एसओ हरेंद्र सिंह ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया था।

चौकी इंचार्ज कोमल सिंह ने बताया कि पीड़ित निजाम की ओर से मिली तहरीर के आधार पर घोसीपुरा-पट्टीकलां निवासी अकरम उर्फ अक्का, सद्दाम पुत्र राशम, कल्वे, शहादत, अबरार, इकबाल, जफर, शेरु, असगर, नासिर, सालिम, मासूम, मुहम्मद उमर, राशिद और सद्दाम पुत्र अब्दुल रहमान समेत 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी