Electricity problem in UP : मुरादाबाद के देहात इलाकों में शुरू हुई ब‍िजली कटौती, फीडरवार बनाया गया शेड्यूल

Electricity problem in UP प्रदेश में कोयले की कमी से पैदा हुआ बिजली संकट बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण इलाकों में कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे की कटौती का शेड्यूल बनाया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:12 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:12 AM (IST)
Electricity problem in UP : मुरादाबाद के देहात इलाकों में शुरू हुई ब‍िजली कटौती, फीडरवार बनाया गया शेड्यूल
आपूर्ति घटने के कारण बढ़ाया गया बिजली कटौती का समय।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Electricity problem in UP : कोयले की किल्लत का असर बिजली विभाग पर दिखाई दे रहा है। अभी देहात क्षेत्र के फीडरों पर कटौती शुरू की गई है। पांच से छह घंटे का शेड्यूल फीडर वार बनाया गया है। इसमें अलग-अलग फीडर के हिसाब से बिजली कटौती शुरू कर दी गई। कोयले की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थिति खराब होने के आसार हैं।

प्रदेश में कोयले की कमी से पैदा हुआ बिजली संकट बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीण इलाकों में कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे की कटौती का शेड्यूल बनाया है। इसके तहत फीडरवार शेड्यूल बनाया गया है। हर बार अलग-अलग शेड्यूल के हिसाब से कटौती शुरू कर दी गई है। गांव-देहात के लोगों को कटौती के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। 18 घंटे में छह घंटे की कटाैती एकसाथ नहीं की जा रही है। अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंताओं को जानकारी दी जा चुकी है। बिजलीघर आने वाले उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है। जिससे लोग गुस्सा न हों। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी एक से डेढ़ घंटे की कटौती अलग-अलग फीडरों पर की गई है। शहरी क्षेत्र का अभी कोई शेड्यूल तय नहीं हुआ है।

बिजली कटौती का शेड्यूल देहात क्षेत्र में बना हुआ है। फीडरवार कटौती की जा रही है। अभी देहात क्षेत्रों के बिजलीघरों की ही आपूर्ति शेड्यूल के हिसाब से बंद कराई जा रही है। स्थिति के हिसाब से आपूर्ति दी जाएगी। दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता देहात 

अभाविप को मजबूत बनाने पर जोर : अमरोहा में रविवार को नगर के राजकीय इंटर कालेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया। जिसमें जिला संगठन मंत्री सिदार्थ स्वामी ने अभाविप के कार्यों के बारे में छात्र छात्राओं को बताया। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने और अभाविप के कामों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी