बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, शहर में लगेंगे तीन लाख स्मार्ट मीटर

बिजली गुल होने पर उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आपका यह काम घर में लगा स्मार्ट मीटर ही करेगा। नए मीटर से होगा खर्चा कम।

By RashidEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 08:05 AM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 08:05 AM (IST)
बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, शहर में लगेंगे तीन लाख स्मार्ट मीटर
बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, शहर में लगेंगे तीन लाख स्मार्ट मीटर

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, शहर में लगेंगे तीन लाख स्मार्ट मीटर

मुरादाबाद : बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब वोल्टेज कम आने या बिजली गुल होने पर उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आपका यह काम घर में लगा स्मार्ट मीटर ही करेगा। स्मार्ट मीटर सीधे ही कंट्रोल रूम को सिग्नल भेज देगा। कंट्रोल रूम पर मॉनीटङ्क्षरग कर रही टीम तुरंत खामी को दूर करेगी।

इन जगहों पर शुरू हो चुकी है कवायद

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के तीन शहरों मेरठ, मथुरा और सहारनपुर में स्मार्ट मीटर लगाने की पहल शुरू की गई है। तीनों शहरों में कुल मिलाकर दस लाख स्मार्ट मीटर लगने हैं। महानगर में तीन लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे। मेरठ में इसकी शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही अपने शहर में भी स्मार्ट मीटर लगने शुरू होंगे।

यह हैं स्मार्ट मीटर के फायदे

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता रोजाना की बिजली खपत पर नजर रख सकेगा। इतना ही नहीं उपभोक्ता के घर की सप्लाई बंद होते ही सीधे कंट्रोल रूम में सूचना मिलेगी। विभाग फाल्ट दुरुस्त करने के लिए तुरंत टीम भेजेगा।

ऑनलाइन देख सकेंगे बिजली की खपत

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता को आइडी और पासवर्ड दिया जाएगा। वेबसाइट पर उपभोक्ता घर में १५ मिनट के बिजली उपभोग का ग्राफ भी देख सकेगा। साथ ही पूरे साल का विद्युत उपभोग का लेखा जोखा भी रहेगा।

विभाग को भी मिलेगा लाभ

उपभोक्ता के कनेक्शन के लोड से लेकर उसके रोजाना बिजली खर्च तथा बिल संबंधी हर जानकारी विभाग के पास लाइव मौजूद होगी। किसी भी छेड़छाड़ पर विभाग को तुरंत सूचना पहुंच जाएगी। ऐसे में विभाग बिजली चोरी पर अंकुश भी लगा सकेगा।

जल्द शुरू होगी प्रक्रिया : अधीक्षण अभियंता

शहर में स्मार्ट मीटर लगने की जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी। स्मार्ट मीटर से विभाग और उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगी। इससे बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा।

-दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता, नगरीय विद्युत वितरण खंड।

chat bot
आपका साथी