मुरादाबाद में करंट से इलेक्ट्रीशियन की मौत, सदमे में परिवार

Electricians death due to lightning जिले के मूंढापांडेे में बिजली उपकरण की मरम्‍मत के दौरान करंट लगने से एक युवक की जान चली गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 09:55 PM (IST)
मुरादाबाद में करंट से इलेक्ट्रीशियन की मौत, सदमे में परिवार
मुरादाबाद में करंट से इलेक्ट्रीशियन की मौत, सदमे में परिवार

मुरादाबाद, जेएनएन। जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गनेशघाट गांव के रहने वाले एक युवक की मौत करंट लगने से हो गई। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

गनेशघाट के रहने वाले नितिन के मुताबिक उसका बड़ा भाई मिथुन इलेक्ट्रीशियन था। सोमवार शाम करीब सात बजे पड़ोसी गांव सहरिया प्लाट का रहने वाला आकाश उसके घर पहुंचा। आकाश ने घर का विद्युत कनेक्शन खराब होने का हवाला देकर मिथुन से साथ चलने को कहा। मिथुन व आकाश एक साथ सहरिया प्लाट गांव पहुंचे। कुछ ही देर बाद मिथुन के पिता विजयपाल को पता चला कि उनके पुत्र को करंट लगा है। वह सहरिया प्लाट गांव में आकाश के घर पर बेहोशी के हाल में पड़ा है। कुछ ही देर में स्वजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में युवक को साथ लेकर स्वजन बरेली रवाना हुए। वहां एक प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों ने मिथुन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर वापस घर लौटे स्वजनों ने घटना की जानकारी मूंढापांडे पुलिस को दी। आकाश के स्वजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। तब पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक की मौत करंट लगने से हुई है। घटना के बावत थाना प्रभारी नवाब सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने व परिजनों की तहरीर के आधार पर ही मामले में कानूनी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी