हाथ कटे व्यक्तियों के लिए मुरादाबाद में 30 मई को लगेगा शिविर, इन नंबरों पर कराएं पंजीयन

अगर हाथ कट गया हो तो निराश होने की जरूरत हैं। कोहनी के चार इंच नीचे कहीं से भी कट गया हो तो उसे निश्शुल्क रूप से लगवाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 30 मई को रेलवे मनोरंजन सदन में शिविर लगाया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:33 PM (IST)
हाथ कटे व्यक्तियों के लिए मुरादाबाद में 30 मई को लगेगा शिविर, इन नंबरों पर कराएं पंजीयन
मनोरंजन सदन में लगेगा दैनिक जागरण व रोटरी क्लब के सहयोग से शिविर।

मुरादाबाद, जेएनएन। अगर हाथ कट गया हो तो निराश होने की जरूरत हैं। कोहनी के चार इंच नीचे कहीं से भी कट गया हो तो उसे निश्शुल्क रूप से लगवाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 30 मई को रेलवे मनोरंजन सदन में शिविर लगाया जाएगा। इसमें पंजीयन कराने वालों के निश्शुल्क रूप से हाथ लग सकेगा।

रोटरी क्लब मुरादाबाद नार्थ व रोटरी क्लब पूना डाउनटाउन के संयुक्त तत्वावधान में दैनिक जागरण के सहयोग से यह शिविर लगाया जाएगा। दैनिक जागरण इसमें एसोसिएट पार्टनर की भूमिका निभाएगा। किसी का सड़क दुघर्टना या अन्य कारण से हाथ कट गया हो तो वे  इस शिविर के आयोजन से पहले मोबाइल नंबरों पर पंजीयन करा सकते हैं। कृत्रिम हाथ को बिना आपरेशन के च‍िक‍ित्‍सक द्वारा लगाया जाएगा। रोटरी क्लब नार्थ के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि जरूरतमंद पंजीयन कराकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। अब तक 50 जरूरतमंदों का पंजीयन हो चुका है।

इन नंबरों पर कराएं पंजीयन

रोटेरियन मुकेश अग्रवाल 9897427012

रोटेरियन पीयूष सिंघल 7409436356

रोटेरियन महेंद्र खंडेलवाल 9917941990

रोटेरियन शैलेंद्र गुप्ता 8279890019

यह भी पढ़ें :-

मह‍िला से बोला युवक, तीन द‍िन के ल‍िए अपनी बेटी को मेरे पास छोड़ दो, तुम्‍हारा काम हो जाएगा

मुरादाबाद की युवती ने पुलिस को भेजा वीडियो, कहा-मैं बाल‍िग हूं, मैंने प्रेमी के साथ शादी कर ली है

अंध‍व‍िश्‍वाश : मुरादाबाद में पत्‍नी की बीमारी से परेशान युवक ने बुला ल‍िया तांत्रिक, घर में भूतों का साया है, सुनकर दे द‍िए 21 हजार

chat bot
आपका साथी