एक क्लिक पर मिलेगा ग्राम पंचायतों के कार्य और खर्च का ब्यौरा

एक क्लिक पर मिलेगा ग्राम पंचायतों के कार्य और खर्च का ब्योरा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 02:29 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 02:29 AM (IST)
एक क्लिक पर मिलेगा ग्राम पंचायतों के कार्य और खर्च का ब्यौरा
एक क्लिक पर मिलेगा ग्राम पंचायतों के कार्य और खर्च का ब्यौरा

मुरादाबाद, जेएनएन। ग्राम पंचायतों में विकास और स्वच्छता मिशन के कार्यो का बजट अब अलग-अलग होगा। किसी एक मद की धनराशि स्थानांतरण कर ग्राम पंचायत दूसरे कार्यो को नहीं करा सकेंगी। इसके साथ ही कार्यो का विवरण भी अब अलग-अलग साइटों पर अपलोड नहीं करना होगा। अभी तक प्रिया साफ्ट में (लेखा-जोखा), प्लान प्लस में (कार्य योजना) और एक्शन साफ्टवेयर में कार्य शुरू करने की रिपोर्ट अपलोड करना पड़ती थी, इसे अब बदल दिया गया है।

ग्राम पंचायतों के तीनों साफ्टवेयर में अपलोड होने वाले कार्यो को अब ई-ग्राम स्वराज में ही अपलोड किया जाएगा। इससे ग्राम पंचायतों में कराए गएकार्यो और खर्च की जानकारी एक क्लिक पर ही मिल जाएगी। केंद्र सरकार से ग्राम पंचायतों को मिलने वाला पैसा भी दो हिस्सों में आएगा। इसमें पहला फंड स्वच्छता मिशन और दूसरा विकास कार्यो के लिए होगा।

- ई-ग्राम स्वराज व्यवस्था के लागू होने से ग्राम पंचायतों के कार्यो में पारदर्शिता आएगी। किसी भी मद के फंड का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा। कार्य योजना और प्रगति के अनुसार ही खर्च होगा। किसी भी मद के पैसे को स्थानांतरित नहीं किया जा सकेगा।

- राजेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी

chat bot
आपका साथी