मुरादाबाद के कटघर में करंट की चपेट में आने से फर्म कर्मचारी की मौत, ब‍िलारी का रहने वाला था युवक

कटघर कोतवाली क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक फर्म कर्मी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। युवक की अकाल मौत से घर में में कोहराम मचा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:13 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:13 AM (IST)
मुरादाबाद के कटघर में करंट की चपेट में आने से फर्म कर्मचारी की मौत, ब‍िलारी का रहने वाला था युवक
देर रात फार्म पर काम करने के दौरान हुआ हादसा।

मुरादाबाद, जेएनएन। कटघर कोतवाली क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक फर्म कर्मी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। युवक की अकाल मौत से घर में में कोहराम मचा है।

बिलारी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर धन्ना गांव के रहने वाले बेगराज सिंह पेशे से किसान हैं। परिवार में पत्नी सुखिया के अलावा दो बेटे जीवन सिंह और सोनेश सिंह उर्फ सोनू के अलावा दो बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी हैं। छोटा बेटा 23 वर्षीय सोनेश सिंह पिछले दो साल से कटघर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दुर्गा इंटरप्राइजेज में मजदूरी करता था। अमित अग्रवाल की फर्म में पैकिंग मैटेरियल बनाया जाता है। फर्म में सोनेश के गांव का बबलू भी काम करता है। ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों घर जाने लगे। स्वजन के मुताबिक तब फर्म मालिक ने काम अधिक होने की दलील दी। दोनों से रात में ओवरटाइम करने को कहा गया। बबलू पहली मंजिल पर काम करने लगा। जबकि सोनेश भूतल पर था। फर्म में बिजली के तार फैले हैं। काम करते समय देर रात करीब 12 बजे सोनेश विद्युत तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सोनेश का शव फर्श पर पड़ा देख बबलू की चीख निकल गई। उसने तत्काल इसकी सूचना फर्म मालिक को दी। फर्म स्वामी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में कटघर पुलिस भी आ गई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। सोनेश की मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन थाने पहुंचे। सोनेश की मौत से उसकी पत्नी दिरवेश बदहवास है। मृतक के स्‍वजनों का कहना है कि फर्म स्वामी और उनके बीच समझौता हो गया। इस वजह से उन्होंने तहरीर थाने में फिलहाल नहीं दी।

chat bot
आपका साथी