शारदीय नवरात्र में काली मंदिर पर दर्शनों को उमड़े भक्त

मुरादाबाद शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में रोजमर्रा की अपेक्षा अधिक भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:48 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 03:27 AM (IST)
शारदीय नवरात्र में काली मंदिर पर दर्शनों को उमड़े भक्त
शारदीय नवरात्र में काली मंदिर पर दर्शनों को उमड़े भक्त

मुरादाबाद : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों में रोजमर्रा की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। काली मंदिर पर तड़के पांच बजे से ही भक्तों की लाइन लग गई। शाम को भी तीन बजे से भक्त पहुंचने लगे और चार बजे मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शनों की होड़ लग गई। शारीरिक दूरी का पालन इस दौरान कतई नहीं दिखा। कोरोना पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दी। मनोकामना मंदिर, दुर्गा मंदिर, ऋण मुक्तेश्वर मंदिर समेत कई मंदिरों में दर्शनों को भक्तों की लाइन लगी। भक्तों ने कोरोना से मुक्ति के लिए आराधना की। शुक्रवार को सुबह 11 बजे से अष्टमी लग गई थी। अष्टमी लगने पर भक्तों ने नवरात्र का पारण किया। शनिवार को भी सुबह 11:15 बजे तक अष्टमी व इसके बाद नवमी लगेगी। इस दिन भक्त अष्टमी व नवमी दोनों का पारण करेंगे जबकि 25 को विजय दशमी मनाई जाएगी। पंडित केदारनाथ मिश्रा ने बताया कि जो भक्त नवरात्र में आगे व पीछे का एक-एक व्रत रखते हैं, वह नवमी का पारण 25 अक्टूबर को करना ठीक रहेगा। शनिवार को अष्टमी के बाद लगने वाली नवमी की अवधि में भी पारण कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी