बहजोई में द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन को उमड़ रही भीड़ Sambhal News

द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 03:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 03:31 PM (IST)
बहजोई में द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन को उमड़ रही भीड़ Sambhal News
बहजोई में द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन को उमड़ रही भीड़ Sambhal News

सम्भल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित किए गए द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हुए प्रवचन सुने।

बहजोई के नगर की हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण ङ्क्षसह और गुन्नौर के भाजपा विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिले के अन्य अधिकारियों और सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए। भारत में अति प्राचीन द्वादश ज्योतिर्लिंग महान तीर्थ है इस मेले में आप अमरनाथ, विश्वनाथ, सोमनाथ आदि भारत के कोने कोने में स्थापित एवं प्राचीन द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिरों का दर्शन श्रद्धालु एक ही स्थान पर कर रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी