मुरादाबाद के प्रथमा बैंक में घुसा कोरोना वायरस, 39 कर्मचारी निकले संक्रमित, जनपद में मिले तीन सौ मरीज

Corona Cases in Moradabad Today जिले में कोरोना एक्टिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 297 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रथमा बैंक की मुख्य शाख के 39 कर्मचारी जिला अस्पताल के 40 कर्मचारियों समेत सैंकड़ों लोग संक्रमित हुए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 09:10 AM (IST)
मुरादाबाद के प्रथमा बैंक में घुसा कोरोना वायरस, 39 कर्मचारी निकले संक्रमित, जनपद में मिले तीन सौ मरीज
जिला अस्पताल के भी 35 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव, 121 लोग हुए स्वस्थ, अब जिले में 3467 कोरोना एक्टिव।

मुरादाबाद, जेएनएन। Corona Cases in Moradabad Today : जिले में कोरोना एक्टिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 297 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अच्छी बात यह है कि 121 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में 3467 एक्टिव हैं। प्रथमा बैंक की मुख्य शाख के 39 कर्मचारी, जिला अस्पताल के 40 कर्मचारियों समेत सैंकड़ों लोग संक्रमित हुए हैं। सभी को होम आइसोलेट कराया गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शाहपुर, पीतल नगरी, डबल फाटक, गोविंद नगर, नूरपुर, लाइनपार, भोजपुर, उमरी कला, मानसरोवर कालोनी, कुंदरकी, डींगरपुर, राजा बाग कालोनी बिलारी, शिवधाम कालोनी बिलारी, अरन्या सिग्नेचर, नवीन नगर, गायत्री नगर, जीआरपी का जवान, कपूर कंपनी, लाइनपार, करूला, चन्दौसी, पाकबड़ा, रामपुर रोड, पटेल नगर, कांशीराम नगर, हनुमान नगर, शाहपुर रोड, सूर्य नगर, सिरकोई, मझोला, कांठ के सात, लाजपतनगर, मुगलपुरा, हनुमान मंदिर वाली गली, रुस्तमपुर में कोरोना संक्रमित मिले।

चंगेरी की मढ़ैया छजलैट, हिमगिरी कालोनी, कांशीराम नगर, मानसरोवर कालोनी, एकता कालोनी, सेंट मैरी स्कूल, आवास विकास एलआइसी कार्यालय के पीछे, रंगोली कालोनी, रामलीला मैदान लाजपतनगर, खुशहालपुर रोड, मुहल्ला मानपुर निकट बेरियों वाला कब्रिस्तान, आउट हाउस रेलवे स्टेशन, ब्रह्मपुर, कांशीराम नगर योजना, श्रीराम विहार कालोनी, दीन दयाल नगर, नीलकंठ कालोनी, बुद्धि विहार, ताजपुर, रफतपुरा, गलशहीद, ताजपुर, शेरुआ, लाजपतनगर, गोविंद नगर, रेलवे हरथला कालोनी, लाइनपार केल्टन स्कूल, मिलन विहार में भी संक्रमित मिले हैं। जनपद में एक दिन में यानी शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कुल 297 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

chat bot
आपका साथी