कोरोना ने मुरादाबाद में सुधार दी दवा आपूर्ति की व्यवस्था, अब शहर से लेकर देहात तक के अस्पतालों में है भरपूर दवाएं

Corona improved system of supply of medicines in Moradabad कोरोना महामारी में दवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर लगातार उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन को डिमांड भेजी गई थी। जून जुलाई और अगस्त में हालात सुधार पर आ गए।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 08:41 AM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 08:41 AM (IST)
कोरोना ने मुरादाबाद में सुधार दी दवा आपूर्ति की व्यवस्था, अब शहर से लेकर देहात तक के अस्पतालों में है भरपूर दवाएं
तीसरी लहर की आशंका के चलते बड़े और बच्चों के लिए दवाओं का भरपूर इंतजाम है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Corona improved system of supply of medicines in Moradabad : कोरोना महामारी में दवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर लगातार उत्तर प्रदेश मेडिकल कारपोरेशन को डिमांड भेजी गई थी। जून, जुलाई और अगस्त माह में हालात लगातार सुधार पर आ गए। अब हालात ये हैं कि दवाओं की जिले में किसी तरह की किल्लत नहीं है। डिमांड के मुताबिक जिला मुख्यालय पर भरपूर दवाओं का इंतजाम करा दिया गया है। तीसरी लहर की आशंका के चलते बड़े और बच्चों के लिए दवाओं का भरपूर इंतजाम है। सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला मुख्यालय पर भी दवाओं का इंतजाम करा दिया गया है। जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

क्या कहते हैं अधिकारीः मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दवाओं को लेकर कुछ दिक्कत हुई थी। डिमांड के मुताबिक दवाइयां नहीं मिल पाई थी। लेकिन, अब स्थिति में पूरी तरह सुधार है। रुटीन की दवा भरपूर है। सीएचसी-पीएचसी पर भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है।सीएमएसडी स्टोर इंचार्ज डा. शिशुपाल सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान कारपोरेशन को जिन दवाओं की डिमांड भेजी गई थी। उसको लेकर थोड़ा-थोड़ा करके कारपोरेशन ने डिमांड पूरी की। अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं। दवाओं की किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैं।

अगस्त 2021, उपलब्धता, खपत,

एस्कोरबिक एसिड 500 एमजी, 200100, 00,

एजिथ्रोमायसीन 500 एमजी, 37,284, 00,

डाक्सीसायक्लीन 100 एमजी कैप्सूल, 100,000, 00,

आइवरमैक्टिन 6 एमजी, 33,900, 00,

पैरासीटामॉल 500 एमजी, 58,000, 00,

विटामिन-बी काम्पलेक्स टेबलेट, 54,400, 00,

विटामिन डी-3, 60 हजार आइयू, 16,600, 00,

जिंक सलफेट 20 एमजी, 1,96,300, 00,

जुलाई 2021, उपलब्धता, खपत,

एस्कोरबिक एसिड 500 एमजी, 101000, 00,

एजिथ्रोमायसीन 500 एमजी, 22,200, 00,

डाक्सीसायक्लीन 100 एमजी कैप्सूल, 90,000, 00,

आइवरमैक्टिन 6 एमजी, 23,050, 00,

पैरासीटामॉल 500 एमजी, 20,000, 00,

विटामिन-बी काम्पलेक्स टेबलेट, 10,,500, 00,

विटामिन डी-3, 60 हजार आइयू, 5,000, 00,

जिंक सलफेट 20 एमजी, 1,10,500, 00,

जून 2021, उपलब्धता, खपत,

एस्कोरबिक एसिड 500 एमजी, 50,000, 50,000,

एजिथ्रोमायसीन 500 एमजी, 25,000, 25,000,

डाक्सीसायक्लीन 100 एमजी कैप्सूल, 90,000, 90,000,

आइवरमैक्टिन 6 एमजी, 23,050, 23,050,

पैरासीटामॉल 500 एमजी, 23,000, 23,000,

विटामिन-बी काम्पलेक्स टेबलेट, 28,500, 28,500,

विटामिन डी-3, 60 हजार आइयू, 10,000, 10,000,

जिंक सलफेट 20 एमजी, 55000, 55000, 

chat bot
आपका साथी