दिल के मरीजों को दर्द दे रही सर्दी, दिमाग पर भी हो रही हावी Moradabad news

ब्रेन स्ट्रोक में पहला घंटा गोल्डन पीरियड माना जाता है। समय से इलाज मिलने पर मरीज की जान बच सकती है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 02:05 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 02:05 PM (IST)
दिल के मरीजों को दर्द दे रही सर्दी, दिमाग पर भी हो रही हावी Moradabad news
दिल के मरीजों को दर्द दे रही सर्दी, दिमाग पर भी हो रही हावी Moradabad news

मुरादाबाद, जेएनएन। शीतलहर चलने के कारण इस बार दिसंबर में ही कड़ाके की ठंड हो रही है। बच्चों और बुजुर्गों के साथ ही यह सर्दी मरीजों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है। ठंड का प्रकोप बढऩे के साथ ही फालिज (ब्रेन स्ट्रोक) और हार्ट के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आपको दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। 

 ठंड शुरू होने के बाद से ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में 20 तो हार्ट अटैक के मरीजों में 25 से 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। पहले 50 साल की उम्र के बाद लोगों में ब्रेन स्ट्रोक की दिक्कत देखने को मिलती थी लेकिन, अब 40 की उम्र वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। तेल-घी, फास्ट फूड के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में यदि कोई धूमपान करता है, तो ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। 

ब्रेन स्ट्रोक व हार्ट अटैक के लक्षण

- शरीर के एक हिस्से जैसे चेहरे, हाथ, पैर में सुन्नपन का आभास। 

- शरीर पर चींटियां दौडऩा या कमजोरी महसूस होना। 

- भ्रम की स्थिति होना। 

- बोलने या समझने में मुश्किल। 

- एक या दोनों आंखों से साफ न दिखना। 

- तेज सिर दर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना आदि।

इनको अधिक खतरा

- एनीमिया या माइग्रेन के मरीज

- नियमित सिगरेट व शराब का सेवन 

- बीपी व शुगर के मरीज

- 50 साल से अधिक उम्र के लोग

- गर्भनिरोधक या हार्मोस की दवा लेने वाले 

ऐसे करें बचाव 

- गर्म कपड़े पहनकर निकले 

- नमक का कम इस्तेमाल करें 

- नियमित जांच कराएं 

- दवा का सेवन न छोड़ें  

- शराब, सिगरेट, तंबाकू का सेवन न करें 

- व्यायाम और प्राणायाम करें 

- तबीयत खराब होने पर चिकित्सक से संपर्क करें 

यह बोले डॉक्टर 

ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ठंड की वजह से बीपी व शुगर के मरीजों का चिकित्सक के पास नहीं जाने की वजह से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। प्रतिदिन दो से तीन लोग ब्रेन स्ट्रोक के आ रहे हैं।  

डॉ. मंजेश राठी, न्यूरो फिजिशियन। 

-- --------------

ठंड अधिक होने से दिल और दिमाग की नसें सिकुडऩे लगती हैं। इससे हार्ट के मामलों में 10 से 20 फीसद की वृद्धि हुई है। बीपी व शुगर की नियमित दवा खाने वाले मरीजों का भी बीपी व शुगर सामान्य नहीं रहता। परीक्षण अवश्य कराएं। 

डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ। 

chat bot
आपका साथी