अमरोहा में उपचुनाव, नौ अक्तूबर से शुरू होगा नामांकन का कार्य

नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 17 अक्तूबर नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्तूबर को होगी। इसके अलावा मतदान 3 नवंबर को होना है। जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी व निर्वाचन पूर्ण होने की तिथि 12 नवंबर निर्धारित की गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:58 AM (IST)
अमरोहा में  उपचुनाव, नौ अक्तूबर से शुरू होगा नामांकन का कार्य
नौ अक्तूबर से शुरू होगा नामांकन का कार्य।

अमरोहा। भारत निर्वाचन आयोग ने 40-नौगावां सादात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन का कार्य 9 अक्तूबर, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 17 अक्तूबर, नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्तूबर को होगी। इसके अलावा मतदान 3 नवंबर को होना है। जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी व निर्वाचन पूर्ण होने की तिथि 12 नवंबर निर्धारित की गई है। देर शाम कलक्ट्रेट में निर्वाचन कार्य में लगाए गए अधिकारियों को बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी