भाभी पर जुल्‍म ढा रहा देवर, मह‍िला ने एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

Sister-in-law harassment पीडि़त महिला ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप। छजलैट गांव की निवासी मह‍िला ने एसएसपी से मिलकर की शिकायत। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओ छजलैट को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 03:30 PM (IST)
भाभी पर जुल्‍म ढा रहा देवर, मह‍िला ने एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार
गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, देवर की शिकायत।

मुरादाबाद, जेएनएन। Sister-in-law harassment। गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद करने के मामले में देवर के खिलाफ भाभी ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि कोर्ट के द्वारा यथास्थिति का आदेश होने के बाद भी देवर ने खेत में गेहूं की बोई हुई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उजाड़ दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो देवर ने जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छजलैट पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए है। छजलैट थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी संतोष कुमारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सामने पेश होकर देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त महिला संतोष देवी के आरोप लगाया क‍ि उसकी मानसिक स्थित बेहतर नहीं है। देवर ने जबरन उन्हें अपने घर में रख लिया है। महिला ने आरोप लगाया कि उन्हें डरा-धमका कर देवर उनसे जमीनों के कागजातों पर आए दिन हस्ताक्षर करवा लेता है। महिला ने बताया कि उन्होंने 17 नवंबर को अपने खेत में गेहूं की फसल बोई थी। फसल बोने के दो दिन बाद ही उनके देवर ने खेत में जबरन पानी भर दिया। इसके बाद दो दिसंबर को उगी हुई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दिया। आरोपित आए दिन जान से मारने की धमकी देता है। मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए एसओ छजलैट को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

chat bot
आपका साथी