आजम खां ने यूपी चुनाव 2022 के लिए कराया नामांकन, सीतापुर जेल में बंद होने बाद भी कैसे हुआ नामांकन यहां पढ़ें

UP Election 2022 आजम खां ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रामपुर सीट से नामांकन कराया है। करीब दो साल से वह सीतापुर की जेल में बंद हैं। ऐसे में उन्होंने कैसे चुनाव के लिए नामांकन कराया इसके लिए इस स्टोरी को पढ़ें।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 02:21 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 02:21 PM (IST)
आजम खां ने यूपी चुनाव 2022 के लिए कराया नामांकन, सीतापुर जेल में बंद होने बाद भी कैसे हुआ नामांकन यहां पढ़ें
Azam Khan News : सांसद आजम ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर नामांकन पत्र दाखिल करने की गुहार लगाई थी‌।

रामपुर, जेएनएन। UP Chunav 2022 : करीब दो साल से सीतापुर की जेल में बंद सांसद आजम खां का गुरुवार को उनके प्रस्तावक ने नामांकन पत्र दाखिल करा दिया। वह रामपुर शहर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी स्वार- टांडा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। सांसद आजम खां ने तीन दिन पहले अदालत में प्रार्थना पत्र देकर नामांकन पत्र दाखिल करने की गुहार लगाई थी‌।

अदालत ने उन्हें नामांकन दाखिल कराने की अनुमति दे दी थी। सपा के नगर अध्यक्ष आसिम राजा अदालत के आदेश के साथ ही आजम खां का नामांकन पत्र लेकर सीतापुर जेल पहुंचे। आजम खां ने जेल में ही नामांकन पत्र भरा और उसपर हस्ताक्षर किए। इसके बाद इसे लेकर आसिम राजा रामपुर लौट आए। गुरुवार को उन्होंने आजम खां का प्रस्तावक बनकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया‌। आजम खां के खिलाफ 87 मुकदमे विचाराधीन हैं।

दो मामलों में उनकी अभी तक जमानत नहीं हो सकी है। इस कारण वह जेल से नहीं छूट पा रहे हैं, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम 23 माह बाद जमानत पर छूटे हैं। उनके खिलाफ 43 मुकदमे विचाराधीन हैं। वह स्वार - टांडा सीट से सपा के प्रत्याशी हैं। गुरुवार को उन्होंने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। पिछले चुनाव में भी अब्दुल्ला इसी सीट से ही विधायक चुने गए थे, लेकिन कम उम्र में चुनाव लड़ने के आरोप में हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी रद्द कर दी थी।

अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सपा के ही अमरजीत सिंह ने बिलासपुर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के बेटे मुस्तफा हुसैन ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से चमरौआ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है‌। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सागर ने मिलक सुरक्षित सीट से नामांकन कराया है। ‌

chat bot
आपका साथी