आजम और अब्दुल्ला को एक-एक मुकदमे में राहत, जमानत मंजूर Rampur News

एक-एक मामले में राहत मिलने के बाद भी सांसद आजम खां की मुश्किलें बरकरार। अन्य मामलों की भी हुई सुनवाई।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 05:07 PM (IST)
आजम और अब्दुल्ला को एक-एक मुकदमे में राहत, जमानत मंजूर Rampur News
आजम और अब्दुल्ला को एक-एक मुकदमे में राहत, जमानत मंजूर Rampur News

रामपुर,जेएनएन। धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को एक-एक मुकदमे में एमपी एमएलए कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने दोनों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। सांसद की जिस मुकदमे में जमानत अर्जी मंजूर हुई है, वह यतीमखाना प्रकरण से जुड़ा है। सपा शासनकाल में यतीमखाना बस्ती में लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया था। सत्ता परिवर्तन के बाद उन लोगों ने शहर कोतवाली में करीब दर्जन भर मुकदमे कराए थे। इन मुकदमों में सांसद पर लूटपाट समेत बकरी चोरी, भैंस चोरी जैसे आरोप भी लगाए थे।

सांसद की ओर से दिए गए थे प्रार्थना पत्र

इन मुकदमों में सांसद की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र दिए गए थे। मंगलवार को अदालत ने एक जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। अदालत ने जमानत मंजूर कर ली है और यतीमखाना प्रकरण से जुड़े चार अन्य जमानत प्रार्थना पत्रों पर बुधवार को सुनवाई का समय दिया है।

सांसद के पुत्र अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भी अजीमनगर थाने मेें जौहर यूनिवर्सिटी बवाल का मुकदमा चल रहा है। इसमें अब्दुल्ला पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। इस मुकदमे में उन्होंने जमानत प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर मंगलवार को सुनवाई करने के बाद अदालत ने जमानत मंजूर कर ली है। इसके अलावा पासपोर्ट और पेन कार्ड के दोनों मुकदमों में अदालत बुधवार को सुनवाई करेगी।

अन्य मामलों की भी हुई सुनवाई

इसके अलावा मंगलवार को अदालत ने सांसद आजम खां के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र और आचार संहिता के मुकदमों में सुनवाई की। इसके लिए सांसद की वीडियो कांफ्रेंस से पेशी कराई गई। अदालत अब इसमें 27 मार्च को सुनवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी