पुलिस अभिरक्षा से फरार अमरोहा के बंदी ने अस्थायी जेल में फांसी लगाकर दी जान, शौचालय में म‍िला शव

अमरोहा में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने वाले बंदी ने अस्थाई जेल में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव शौचालय में पड़ा मिला। गले में कमरबंद से गांठ लगी मिली। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:47 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:47 AM (IST)
पुलिस अभिरक्षा से फरार अमरोहा के बंदी ने अस्थायी जेल में फांसी लगाकर दी जान, शौचालय में म‍िला शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के ल‍िए भेजा।

मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने वाले बंदी ने अस्थायी जेल में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव शौचालय में पड़ा मिला। गले में कमरबंद (नाड़ा) से गांठ लगी मिली। बंदी द्वारा आत्महत्या किए जाने से हड़कंप मच गया। एसपी सुनीति व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर आ गए। मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

काबिलेगौर है कि बीती 27 मार्च को मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव चुचेला कलां के जंगल में ग्रामीणों ने एक युवक को ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी करते पकड़ लिया था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। युवक ने अपना नाम हुकम सिंह निवासी गांव नवाबपुर भूड़ थाना मंडी धनोरा बताया था। पुलिस ने 28 मार्च को हुकम सिंह को जेल भेज दिया था। उसे डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर में स्थित अस्थायी जेल में रखा था। उसके बाद एक अप्रैल को हुकम सिंह ने पेट दर्द की शिकायत की थी। जिस पर उसे जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में भर्ती कराया था। परंतु भर्ती होने के दो घंटे बाद ही वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। एसपी सुनीति ने दारोगा जवाहर सिंह व सिपाही अवनीश कुमार को सस्पेंड भी किया था। बाद में बीती पांच अप्रैल को स्वजनों की मदद से हुकम सिंह ने सरेंडर कर दिया था। फिर से वह अस्थायी जेल में बंद था। बुधवार सुबह वह शौच के लिए शौचालय गया था। वहां उसने अपने नेकर के कमरबंद (नाड़े) से फंदा बना कर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह शौचालय से बाहर नहीं निकला तो अन्य बंदियों ने दरवाजा तोड़ा। देखा तो उसका शव पड़ा था। बंदी की मौत की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सुनीति भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। 

यह भी पढ़ें :-

मुंह पर अंगोछा बांधे चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा व्‍यक्ति, कहा-डॉक्टर साहब, मैं कोरोना संक्रम‍ित हूं

मुरादाबाद में करोड़ों का जीएसटी घोटाला, दिल्ली की टीम ने निर्यातक की फैक्ट्री और घर पर की छापेमारी

Moradabad Coronavirus News : मुरादबाद में सज्जादानशीन की पत्नी, इंजीनियर समेत 49 लोग कोरोना संक्रम‍ित

दूर होगी बीएसएनएल उपभोक्‍ताओं की परेशानी, हाई स्पीड ब्राडबैंड के साथ फाइव-जी की गति से दौड़ेगा मोबाइल और लैपटाॅप

chat bot
आपका साथी