Amroha Crime News : उधार दिए रुपये मांगने पर अमरोहा के गजरौला में विवाद, पथराव और मारपीट में पांच लोग घायल

Amroha Crime News गजरौला के गांव पखरौला हाशमपुर में उधार के पैसे को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। कहासुनी के बाद लाठी-डंडे व पथराव होने से दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 11:40 AM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 11:40 AM (IST)
Amroha Crime News : उधार दिए रुपये मांगने पर अमरोहा के गजरौला में विवाद, पथराव और मारपीट में पांच लोग घायल
अमरोहा के गांव पखरौला हाशमपुर में मारपीट में घायल हुए मां-बेटा।

मुरादाबाद, जेएनएन। Amroha Crime News : गजरौला के गांव पखरौला हाशमपुर में उधार के पैसे को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। कहासुनी के बाद लाठी-डंडे व पथराव होने से दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। अमरोहा की औद्योेगिक नगरी गजरौला के गांव पखरौला हाशमपुर निवासी अनवर अली के गांव के रहने वाले जिलेदार पर 30 हजार रुपये उधार हैं। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे अनुवाद अपने पैसे मांगने के लिए जिलेदार के घर गया था। आरोप है कि वहां पर जिलेदार पक्ष के लोगों से विवाद हो गया।

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और लाठी डंडे व पथराव चलने शुरू हो गए। इस दौरान एक पक्ष के अनवार अली, उसका बेटा फरदीन, पत्नी रुमा परवीन, मोइन व दूसरे पक्ष के साजिद घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों के घायल थाने पहुंच गए। यहां से पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में भी तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

बीमारी से युवती की मौत, वैद्य पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप : क्षेत्र के एक गांव में युवती की बीमारी के चलते मौत हो गई। स्वजन ने बुलंदशहर के वैद्य पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी चौकी पुलिस को दे दी है। गांव निवासी 25 वर्षीय युवती काफी समय से बीमार थी। उसका बुलंदशहर क्षेत्र के किसी वैद्य से इलाज चल रहा था। बताते हैं कि सोमवार को युवती की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है। स्वजन का आरोप है कि वैद्य ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती है। स्वजन के मुताबिक उन्होंने औद्योगिक पुलिस चौकी पर मामले की जानकारी भी दे दी। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि चौकी पुलिस द्वारा इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

तीन तलाक के आरोपित पति को जेल भेजा : तीन तलाक के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ़्तार कर चालान किया है। कस्बे के मुहल्ला बकाबाद निवासी महिला रेशमा का विवाह सिंधी सराय थाना गलशहीद (मुरादाबाद) निवासी अजीम उर्फ राजा के साथ हुआ था। राजा ने रेशमा को तीन तलाक दे दिया था। इस संबंध में गत 14 अगस्त को रेशमा ने थाने पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित पति फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही थी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित पति अजीम उर्फ राजा को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन तलाक के मामले में वांछित चल रहे आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

chat bot
आपका साथी