मुरादाबाद की गली क्रिकेट प्रतियोगिता में अक्षत-साहिल की टीम जीती, टर्नामेंट में छह टीमों ने लिया था हिस्सा

इंडिपेंडेंस कप 2021 गली-क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अक्षत-साहिल तथा अदीब-रामिश की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में अक्षत-साहिल की टीम विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को ऑर्गनाइजर्स की ओर से पुरस्कृत किया गया। यह टूर्नामेंट छह टीमों के बीच खेला गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 03:35 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 03:35 PM (IST)
मुरादाबाद की गली क्रिकेट प्रतियोगिता में अक्षत-साहिल की टीम जीती, टर्नामेंट में छह टीमों ने लिया था हिस्सा
टूर्नामेंट का शुभारंभ 16 अगस्त को किया गया था।

मुरादाबाद, जेएनएन। इंडिपेंडेंस कप 2021 गली-क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अक्षत-साहिल तथा अदीब-रामिश की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में अक्षत-साहिल की टीम विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को ऑर्गनाइजर्स की ओर से पुरस्कृत किया गया। यह टूर्नामेंट छह टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ 16 अगस्त को किया गया था। शहर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित गली-बाल गेमिंग स्पोर्ट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आटोमैटिक अंपायरिंग, आटोमैटिक स्कोरबोर्ड, आटोमैटिक कमेंट्री तथा आटोमैटिक मैच हाइलाइट्स विशेष आकर्षण रहे। अध्यक्षता अंकित कुमार शर्मा व संचालन खगेन्द्र सिंह ने किया।

अंडर-19 क्रिकेट की महिला टीम 28 को कानपुर में ट्रायल देगीः अंडर-19 क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों को ट्रायल देने अब कानपुर जाना होगा। 28 अगस्त को यह ट्रायल होना है। उप्र प्रदेश स्तर का ट्रायल निशि कश्यप, मनीषा चौधरी, नीलम सैनी, ईशा, रश्मि चौहान, अंकिता, तानवी यादव, गोल्डी, हेमा पाटिल, महक यादव, स्नेहा जंगवाल, यशिका शर्मा, अंजलि शर्मा को कानपुर में ट्रायल देना होगा। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त को महिला क्रिकेट टीम का ट्रायल हाेगा। इसी के आधार पर उप्र की टीम चुनी जाए्गी।

टेबल टेनिस संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने योगेंद्र गौतम : उप्र टेबल टेनिस संघ के नए उपाध्यक्ष योगेंद्र गौतम बनाए गए हैं। योगेंद्र गौतम के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सोनकपुर स्टेडियम में हर्ष जताया गया। लखनऊ से लौटने पर उनका स्वागत किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने कहा कि टेबल टेनिस के प्रति उनकी लगन व मेहनत का फल मिला है। उप्र टेबल टेनिस संघ की कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष सेवानिवृत्त आइएएस प्रभात चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आइएएस आलोक सिन्हा, उपाध्यक्ष योगेंद्र गौतम के अलावा कुमार विनीत, राकेश कोहली, एसके डे, संजय मुंशी बनाए गए हैं। सोनकपुर स्टेडियम में उप क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी त्यागी, जिला ओलिपिंक संघ के सचिव अजय विक्रम पाठक समेत अन्य ने हर्ष जताया है। 

chat bot
आपका साथी