killing of Innocent:11 साल के मासूम की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका Sambhal News

असमोली थाना क्षेत्र के झंडेवाली मिलक की घटना मासूम के शव पर कपड़ा नहीं शरीर पर कटे के निशान। हत्या के बाद मचा कोहराम।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 09:10 AM (IST)
killing of  Innocent:11 साल के मासूम की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका Sambhal News
killing of Innocent:11 साल के मासूम की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका Sambhal News

सम्भल,जेएनएन। असमोली थानाक्षेत्र के ग्राम झंडे वाली मिलक में 11 साल के मासूम की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मासूम अपने घर से लापता था। देर रात 11.30 बजे उसका शव गन्ने के खेत में मिला। मौके पर एएसपी सहित थाना पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। शव पर कपड़ा नहीं था। पुलिस ने कुकर्म से इंकार किया है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमाटम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

झंडे वाली मिलक निवासी राजपाल सैनी का 11 साल का पुत्र अंशुल शाम 5.30 बजे से घर से लापता था। स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि गांव के रविन्द्र पुत्र हरदेव के गन्ने के खेत में उसकी लाश पड़ी है। स्वजन जब वहां पहुंचे तो स्वजनों की हालत खराब हो गई। शव पर एक भी कपड़ा नहीं था। शरीर पर चोट के निशान थे तथा मौके पर तीन लोगों के अलग-अलग चप्पल भी पड़े मिले । मौके से ही स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल के अलावा स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही शाम को मासूम को जिस युवक के साथ देखा गया उसे गांव से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बच्चे को शीतलपेय दिलाने के बहाने ले जाया गया था। असमोली थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।उसकी संदिग्ध मौत हुई है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। बच्चे को जहर देकर मारा गया है। शीतल पेय में ही जहर मिलाया गया होगा। बच्चे के साथ कुकर्म जैसी बात सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारण का पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी